पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कुछ यात्रियों को बंदूक की नोक पर अगवा कर उनकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है. इन लोगों को अगवा करने के बाद इन्हें सुनसान जगह ले जाया गया, फिर नौ लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना बलूचिस्तान प्रांत की है. बलूचिस्तान प्रांत के प्रवक्ता शाहिद रिंद का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने गुरुवार शाम को कई बसों के यात्रियों को अगवा किया.