ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान पाकिस्तान के दौरे पर, नवाज शरीफ-मरियम नवाज ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पाकिस्तान में हैं. लाहौर में नवाज शरीफ और मरियम नवाज ने उनका स्वागत किया. उन्होंने अल्लामा इकबाल की मजार पर श्रद्धांजलि दी और बाद में इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. यह पेजेश्कियान की राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान की पहली आधिकारिक यात्रा है.

Advertisement
ईरान के राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं. (Photo- ITG) ईरान के राष्ट्रपति दो दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान शनिवार, 2 अगस्त को पाकिस्तान की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं. यह उनकी राष्ट्रपति बनने के बाद पाकिस्तान की पहली यात्रा है. पेजेश्कियान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर इस दौरे पर आए हैं. लाहौर के अल्लामा इक़बाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के नेता नवाज शरीफ और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने एयरपोर्ट पर खुद उनका स्वागत किया. लाहौर में राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि अल्लामा इकबाल की मजार पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने गेस्ट बुक में एक संदेश भी लिखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीक्रेट प्लेटफॉर्म, खामेनेई के खिलाफ गुस्सा... क्या ईरान में होगा तख्तापलट? पहलवी के दावे से सनसनी

इसके बाद राष्ट्रपति पेजेश्कियान इस्लामाबाद रवाना हुए, जहां प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रपति पेजेश्कियान के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची, वरिष्ठ मंत्री और अन्य उच्च अधिकारी शामिल हैं.

अपनी यात्रा के दौरान, ईरानी राष्ट्रपति पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना और क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें: 'ऐसा हमला करेंगे कि...' ट्रंप की धमकी पर भड़का ईरान! विदेश मंत्री अरागची ने अमेरिका को चेताया

Advertisement

इससे पहले मई महीने में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ईरान की यात्रा पर गए थे, जो दोनों देशों के बीच संवाद को और मजबूत करने की दिशा में एक कदम माना गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement