ट्रंप का टैरिफ बम, जापान-साउथ कोरिया, मलेशिया, बांग्लादेश समेत इन 14 देशों पर लगाया भारी टैक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों को पत्र लिखकर इन देशों के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. जिसमें जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, मलेशिया जैसे देश शामिल हैं. ट्रंप ने अपने इस फैसले को अमेरिका और इन देशों के बीच मौजूद व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:01 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए साउथ कोरिया, जापान, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया से आयात होने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की. ट्रंप ने ये घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कई पोस्ट के जरिए की है. ट्रंप ने अपने इस फैसले को अमेरिका और इन देशों के बीच मौजूद व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. हालांकि, ट्रंप की ओर से 'स्वीकार करें या छोड़ दें' अल्टीमेटम के साथ इन देशों को टैरिफ लेटर को जारी किया गया है. जिसका उद्देश्य वार्ता में तेजी लाना और टैरिफ सिस्टम को आगे बढ़ाना है.

Advertisement

उन्होंने जोर देकर कहा कि ये टैरिफ दरें व्यापार घाटे को पूरी तरह खत्म करने के लिए आवश्यक दरों से काफी कम हैं. ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका इन देशों के साथ व्यापार जारी रखने को तैयार है, बशर्ते ये अधिक निष्पक्ष और संतुलित हो.

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, 'हम दक्षिण कोरिया और जापान के साथ लंबे समय से महत्वपूर्ण व्यापार घाटे का सामना कर रहे हैं. ये टैरिफ इस असंतुलन को ठीक करने का एक शुरुआती कदम हैं, ताकि अमेरिकी कारोबार और श्रमिकों को उचित अवसर मिल सकें.' 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले जापान और साउथ कोरिया पर टैरिफ बम फोड़ते हुए दोनों देशों के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इसके बाद उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक पत्र जारी कर अन्य पांच देशों के उत्पादों पर भी टैरिफ का ऐलान कर दिया.

Advertisement

14 देशों पर टैरिफ की घोषणा

शुरुआत में ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया पर 25-25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने पांच अन्य देशों - म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया पर भी भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पांच और देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को पत्र जारी कर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिसमें ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड शामिल हैं.

किस देश पर कितना टैरिफ

  • जापान: 25% टैरिफ
  • साउथ कोरिया: 25% टैरिफ
  • म्यांमार: 40% टैरिफ
  • लाओस: 40% टैरिफ
  • दक्षिण अफ्रीका: 30% टैरिफ
  • कजाकिस्तान: 25% टैरिफ
  • मलेशिया: 25% टैरिफ
  • ट्यूनीशिया:25% टैरिफ
  • इंडोनेशिया:32% टैरिफ
  • बोस्निया:30% टैरिफ
  • बांग्लादेश: 35% टैरिफ
  • सर्बिया:35% टैरिफ
  • कंबोडिया: 36% टैरिफ
  • थाईलैंड:36% टैरिफ

व्यापार को संतुलित करेगा टैरिफ

ट्रंप ने इन टैरिफ को लागू करने के पीछे तर्क देते हुए कहा कि ये कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम उन देशों के साथ व्यापार घाटे को और बर्दाश्त नहीं कर सकते जो हमारे बाजारों का फायदा उठाते हैं. ये टैरिफ न केवल हमारे व्यापार को संतुलित करेंगे, बल्कि अमेरिकी नौकरियों को भी सुरक्षित करेंगे.'

ट्रंप ने जापानी पीएम को लिखा पत्र

Advertisement

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर घोषणा की कि टैरिफ स्लैब 1 अगस्त से लागू होंगे, तथा कोरिया और जापान को ये पत्र सबसे पहले भेजे जा रहे हैं. ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग को भेजे गए पत्रों के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें उन्होंने टैरिफ दरों के नए सेट को लागू करने के अपने कदम से उन्हें अवगत कराया.

ट्रंप ने दोनों पूर्वी एशियाई देशों (जापान और कोरिया) को लिखे अलग-अलग पत्रों में कहा, '1 अगस्त, 2025 से हम जापान/कोरिया को अमेरिका में भेजे जाने वाले सभी जापानी उत्पादों पर केवल 25% टैरिफ लगाएंगे जो सभी क्षेत्रीय टैरिफ से अलग होगा. ये टैरिफ आपके देश के साथ हमारे व्यापार घाटे की असमानता को खत्म करने के लिए जरूरी टैरिफ से बहुत कम है.'

उन्होंने कहा कि इस भारी टैरिफ से बचने के लिए भेजे जाने वाले सामान पर भी टैरिफ लगेगा. हालांकि, ट्रंप ने अपने एशियाई व्यापारिक साझेदारों को आश्वासन दिया कि यदि वे अमेरिका के अंदर अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं तो उन्हें सभी प्रकार के टैरिफ से छूट दी जाएगी.

पत्र में आगे लिखा गया है, 'जैसा कि आप जानते हैं, यदि जापान या आपके देश की कंपनियां संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्पाद बनाने या विनिर्माण करने का निर्णय लेती हैं, तो कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.'

Advertisement

अमेरिकी बाजारों में घबराहट

वहीं, ट्रंप के साउथ कोरिया और जापान से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद अमेरिकी बाजार में हलचल मच गई है. वॉल स्ट्रीट के प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट देखी गई है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोन्स 456.55 अंक (1.02 प्रतिशत) गिरकर 44,369.96 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 53.47 अंक (0.86 प्रतिशत) गिरकर 6,225.58 पर आ गया. इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट 187.70 अंक (0.88 प्रतिशत) गिरकर 20,413.28 पर आ गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement