सीमा हैदर ने गाया ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे’, जताई अयोध्या जाने की इच्छा 

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म जन जागरण यात्रा देशभर में निकाली जा रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में भी जब यह यात्रा निकली, तो पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा भी इसमें शामिल हुए. इस दौरान सीमा हैदर ने भगवान राम का भजन गाया और अयोध्या जाने की इच्छा जाहिर की. 

Advertisement
सनातन धर्म जन जागरण यात्रा में शामिल हुईं सीमा हैदर. सनातन धर्म जन जागरण यात्रा में शामिल हुईं सीमा हैदर.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में महाराणा प्रताप सेना ने सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाली. इस यात्रा के दौरान घर-घर में लोगों को हनुमान चालीसा वितरित की जा रही है. बुधवार को रबूपुरा में सनातन धर्म जन जागरण यात्रा के कार्यक्रम में सचिन मीना और सीमा हैदर के साथ वकील एपी सिंह भी शामिल हुए. सभी ने हर्ष उल्लास के साथ 22 जनवरी को उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को मनाने की बात कही. इस दौरान सीमा के बेटे राज ने हनुमान चालीसा भी सुनाई. 

Advertisement

सनातन धर्म जन जागरण यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल  

आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसको लेकर पूरे देश में हर्षोउल्लास का माहौल है. बुधवार को रबूपुरा में हनुमान चालीसा वितरण कार्यक्रम में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, उसके पति सचिन मीना और वकील एपी सिंह के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. घर-घर जाकर हनुमान चालीसा वितरित की गई. 

इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी को घर-घर में त्योहार उत्साह मनाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. अधिवक्ता एपी सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप सेना सनातन धर्म जन जागरण यात्रा पूरे देश में निकाल रही है. इसके तहत 14 जनवरी से 25 जनवरी तक घर-घर हनुमान चालीसा वितरण की जा रही है.

वितरित की जा रही हैं 11 लाख हनुमान चालीसा 

Advertisement

इस जन जागरण यात्रा के लिए 11 लाख हनुमान चालीसा छपवाई गई हैं, जिनको देश में जगह-जगह वितरित किया जा रहा है. बुधवार को रबूपुरा में भी हनुमान चालीसा बांटी गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारी सनातन धर्म संस्कृति के रीति-रिवाज हैं, उसी के अनुसार हनुमान चालीसा वितरित की जा रही है. 

पाश्चात्य सभ्यता को खत्म करने और सनातन धर्म की जीत के लिए यह कार्य किया जा रहा है. एपी सिंह ने कहा कि जैसा पीएम नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था, उसी के अनुसार यह यात्रा मकर संक्रांति पर 14 जनवरी से 25 जनवरी तक यह निकाली जा रही है.

अयोध्या-मथुरा में दर्शन करने जाना चाहती हैं सीमा 

सीमा हैदर ने कहा कि अगर मौका मिलेगा, तो वह भी राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जरूर जाएंगी. उन्होंने पैदल अयोध्या तक राम मंदिर जाने की बात कही. इसके अलावा वह पति के साथ मथुरा और वृंदावन के दर्शन भी करने जाना चाहती हैं. सीमा हैदर ने इस दौरान श्रीराम का भजन, ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे’ गाया. 

भारतीयों के प्यार की वजह से यू-ट्यूब ने दिया सिल्वर बटन 

इस मौके पर सीमा हैदर ने कहा कि वह भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएंगी. इस इस दिन वह घर पर दीये जलाएंगी और पूरे घर को सजाएंगी. इसके साथ ही सीमा हैदर ने कहा कि बहुत जल्द वह मां बनने वाली हैं. वहीं, सीमा हैदर ने कहा कि सभी भारतीयों के द्वारा मिल रहे प्यार के चलते ही उन्हें यूट्यूब से सिल्वर बटन मिल गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement