राम मंदिर आंदोलन में की थी कारसेवा, अब बैंड-बाजे के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या, Video  

बैंड बाजे के बीच उत्साह से लबरेज झूमकर चल रहे हर कार सेवक की अपनी अलग कहानी है. इनमें से कई लोग कभी मीडिया के सामने नहीं आए. राम काज के लिए जो बन पड़ा, जैसे बन पड़ा करते रहे. आज जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, तो रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. आजतक पर सुनिए उनकी एक्सक्लूसिव बातचीत.

Advertisement
बैंड बाजे के साथ गाजियाबाद से अयोध्या जाते कारसेवक. बैंड बाजे के साथ गाजियाबाद से अयोध्या जाते कारसेवक.

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

लंबे संघर्षों और बलिदान के बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का उद्धाटन हो गया है. रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. ऐसे में उन कारसेवकों चेहरों से निराशा के बादल छट गए हैं और आंखों में खुशी के आंसू बह रहे हैं, जिन्होंने कभी राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया था. ऐसे कई कारसेवकों का जत्था गाजियाबाद से झूमते-गाते-नाचते अपने आराध्य के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहा है. 

Advertisement

इनमें कुछ ऐसे चेहरे भी है, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुख्य भूमिका निभाई थी. मगर, वे कभी मीडिया के कैमरे के सामने नहीं आए थे. कभी जो लोग चोरी छुपे राम मंदिर आंदोलन के दौरान रणनीति बनाते थे. लंबे संघर्षों के बाद आज उनके चेहरे चमक रहे हैं. 

देखिए वीडियो...

बैंड बाजे के साथ झूमते गाते नाचते और आंखों से खुशी के आंसू बहाते ये लोग अपने उन आराध्य का दर्शन करने जा रहे हैं, जिनके लिए न जाने कितने लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. न जाने कितने लोगों ने अपने जीवन के अमूल्य समय संघर्ष में न्योछावर कर दिया. 

यह भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर Imam Umer Ahmed के खिलाफ फतवा, बोले- मुझसे नफरत करने वाले पाकिस्तान जाएं

इनमें से कुछ ऐसे चेहरे भी है जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान बड़े काम किए, लेकिन मीडिया के कैमरे से हमेशा दूर रहे. इन्हीं में से एक राधा रमण भी हैं. साल 1992 एक साधु ने बैरियर तोड़ दिया था. वह घटना काफी चर्चित हुई थी. उस बस में साधु के साथ राधा रमण भी मौजूद थे. इसी तरह न जाने कितने ऐसे लोग जो आज बैंड बाजों के साथ उत्साहित होकर रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. 

Advertisement

लखनऊ से मुस्लिम राम भक्त पहुंचे अयोध्या

अयोध्या के राम मंदिर में जाति-पात, भाषा, उत्तर-दक्षिण का सब भेद खत्म हो गया है. देशभर से रामभक्त रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इनमें मुस्लिमों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है, जो भगवान राम को अपना पूर्वज और नबी मानते हैं. लखनऊ से ऐसे ही मुस्लिम रामभक्तों के एक जत्थे ने 30 जनवरी 2024 को अयोध्या पहुंचकर अपने आराध्य रामलला के दर्शन किए. 

देखें वीडियो...

बता दें कि 25 जनवरी को लखनऊ से निकला सैकड़ों मुस्लिम राम भक्तों का जत्था 135 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हुए राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन करने पहुंचा है. हर कोई प्रभु श्री राम के रंग मे रंगा दिखा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement