'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' हर रोज सैकड़ों दीपक जलाकर कर रहे भगवान की आराधना

उत्तर प्रदेश के झांसी की आदिवासी बस्ती में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां राम आएंगे धुन के साथ बस्ती में रोज 501 दीपक जलाए जा रहे हैं. भगवान के भक्तों ने दीपक जलाकर भगवान राम के नाम की आकृति में सजाए. यहां बस्ती की लड़कियां हर रोज 'राम आएंगे' गीत का गायन कर रही हैं.

Advertisement
हर रोज दीपक जलाते हैं बस्ती के बच्चे. हर रोज दीपक जलाते हैं बस्ती के बच्चे.

प्रमोद कुमार गौतम

  • झांसी,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

UP News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ जश्न मनाया जा रहा है. झांसी की आदिवासी बस्तियों में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां बस्ती में राम आएंगे गीत गाते हुए धार्मिक स्थलों पर लड़कियां दीपक जला रही हैं और पूजा अर्चना कर रही हैं. उन्होंने चबूतरे पर भगवान राम का नाम लिखा और उत्साह के साथ ईश्वर से उन्नति की कामना की.

Advertisement

झांसी से लगभग 10 किलोमीटर दूर बिजौली में आदिवासी बस्ती है. यहां रहने वाले लोगों में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है. यहां भक्त राम आएंगे धुन बजाकर रोज धार्मिक स्थल पर भगवान राम के नाम की आकृति में दीप जलाते हैं. इसके बाद भगवान की पूजा करते हैं. उनका कहना है कि वह इसी प्रकार हम दीपक जलाते रहेंगे, इससे उन्हें अलग खुशी मिलती है. उनकी इस खुशी में आसपास के क्षेत्रवासी भी शामिल होने पहुंच जाते हैं.

'इतने बड़े समारोह की खुशी में हम रोज जलाते हैं दिये'

आदिवासी बस्ती में रहने वाली शिवानी ने 'राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे' गीत गाते हुए कहा कि जब से मंदिर बनने की जानकारी हुई, बहुत खुशी है. हम और हमारी मां रोज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशी में दीपक जला रही हैं. हम रोज दीपक जलाएंगे. वहीं विनीता का कहना है कि भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इतने बड़े समारोह की खुशी में दिए जला रहीं हैं.

Advertisement

पूजा ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. इसको लेकर हम सभी में खुशी है. यह आदिवासी बस्ती है. जो शबरी थीं, वह भी आदिवासी थीं, इसलिए यहां पर अलग ही माहौल है. जब से इस समारोह की घोषणा हुई है, तभी से यहां सबमें खुशी और उत्साह बना हुआ है. यहां हर रोज 501 दीपक जलाकर भगवान की पूजा करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement