'सिर्फ 32 साल और सर्वाइकल कैंसर...', Poonam Pandey Death से सोशल मीडिया Shocked

Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को लेकर अचानक आई इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, उनकी Cervical Cancer से मौत हो गई है. लोग Social Media पर शॉक्ड reactions दे रहे हैं और इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे.

Advertisement
पूनम पांडे का निधन पूनम पांडे का निधन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

एक्ट्रेस और मॉडल Poonam Pandey Death की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. हाल में ही सामने आया कि एक्ट्रेस का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है. लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहे. ये खबर सामने आते ही लोगों ने इसको लेकर ढेरों ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं.

एक यूजर ने पूनम के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकॉउंट की स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- क्या है सच है? पूनम पांडे नहीं रहीं? अगर सच है तो ये बिल्कुल यकीन से परे है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- Cervical Cancer से 32 साल की उम्र में #PoonamPandey के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य ब्रिगेड अब #सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पोस्ट लेकर आएगी. हालाँकि समय पूरी तरह से अनुचित हो सकता है, फिर भी जागरूकता जरूरी है. भगवान उनके प्रियजनों को शक्ति दे. 

 

एक अन्य यूजर ने लिखा- ये खबर पूरी तरह से हैरान करने वाली है. पूनम पांडे नहीं रही हैं. Poonam Pandey Death is Shocking

 

एक यूजर ने लिखा- अचानक ? भनक तक नहीं लगी.... #PoonamPandey की सर्वाइकल कैंसर से निधन. मैनेजर ने किया कंफर्म.

 

एक यूजर ने लिखा - ओम शांति ये गंभीर क्षति है. हमारी प्यारी मॉडल और एक्ट्रेस 32 की उम्र में दुनिया छोड़ गईं.

 

क्या है सर्वाइकल कैंसर? 

ऐसा समझा जाता है कि Cervical Cancer महिलाओं को होता है, लेकिन कई बार ये पुरुषों को भी हो सकता है. सर्वाइकल कैंसर होने पर जननांग में संक्रमण हो जाता है.

Advertisement

अगर समय पर इस पर ध्यान चला जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन देर होने पर या संक्रमण फैलने पर इससे मौत हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर दुनिया में महिलाओं को होने वाला चौथा आम कैंसर है.

2020 में इसके दुनियाभर में 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे और 3.42 लाख मौतें हुई थीं. 2020 में जितने मामले सामने आए थे, उनमें से 90% केस कम और मध्यम आय वाले देशों में आए थे.

(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा हैं. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement