एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री की है. कंपनी के आईपीओ ने मार्केट में धमाकेदार शुरुआत की, शेयरों की बंपर लिस्टिंग हुई और निवेशकों को शानदार मुनाफा मिला.लिस्टिंग से पहले एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 430 रूपए दिखा रहा था, लेकिन असल डेब्यू ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया.बीएसई पर इसका शेयर 1715 रूपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 1140 रूपए से करीब 575 रूपए ज्यादा है यानी 50.44% की बढ़त.
सोशल मीडिया पर भी एलजी की शानदार लिस्टिंग को लेकर जबरदस्त चर्चा रही. कई निवेशकों ने ऑनलाइन अपनी खुशी जताई. किसी ने कहा कि लिस्टिंग डे बन गया दिवाली! तो किसी ने लिखा कि LG का IPO यानी पैसा ही पैसा!
आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार पोस्ट.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ निवेशक के अभी के हालात!
कुछ ने निवेशकों के हालात इस तरह बयां किए.
एलजी आईपीओ के निवेशक आज सातवें आसमान पर हैं
एलजी की लिस्टिंग देखकर ‘पुष्पा’ का किरदार याद आ गया
Anyone with LG ipo? pic.twitter.com/rftRKWbBxc
और जिनसे LG का IPO छूट गया
बता दें, एनएसई पर भी इसका शेयर 1710 रूपए के भाव पर खुला, यानी 50.01% प्रीमियम के साथ. लिस्टिंग से पहले एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 430 रूपए दिखा रहा था, लेकिन असल डेब्यू ने सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया.
बीएसई पर इसका शेयर 1715 रूपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 1140 रूपए से करीब 575 रूपए ज्यादा है यानी 50.44% की बढ़त.वहीं एनएसई पर भी इसका शेयर 1710 रूपए के भाव पर खुला, यानी 50.01% प्रीमियम के साथ.विश्लेषकों के मुताबिक, इस तरह की मजबूत लिस्टिंग ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
aajtak.in