Advertisement

ट्रेंडिंग

बेड पर लेटा था सांपों का जोड़ा, ऊपर बैठ गई फोन पर बिजी महिला, फिर...

गौरव पांडेय
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है जहां एक महिला अपने बेडरूम में सांपों के जोड़े के ऊपर उस समय बैठ गई जब वह फोन पर बात कर रही थी. सांपों ने उसे तुरंत डस लिया और उसकी मौत हो गई. (File Photo: Reuters)

  • 2/6

घटना गोरखपुर जिले के रियांव गांव की है, यहां मीरा नाम की महिला  फोन पर बात कर रही थी. उसके पति जय सिंह थाईलैंड में नौकरी करते हैं. फोन पर बात करते करते मीरा बेडरूम में चली गई और बेड पर बैठ गई. (Photo: File)

  • 3/6

उसी समय बेड पर दो सांपों के जोड़े लेटे हुए थे. वह अनजाने में उनके ऊपर ही बैठ गई. सांपों ने मीरा को डस लिया. इसके बाद परिजनों ने मीरा को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मऊ जिले के लिए रेफर कर दिया लेकिन वहां मीरा की मौत हो गई. (Photo: File)

Advertisement
  • 4/6

आश्चर्य की बात यह है कि तब तक सांपों के जोड़े बेड पर ही रेंगते रहे. गुस्साए लोगों ने सांपों के जोड़े को पीट-पीटकर मार दिया. (Photo: File)

  • 5/6

यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों सांप काफी देर से बेड पर बैठे थे लेकिन महिला उसे देख नहीं पाई. (Photo: File)

  • 6/6

मीरा के पति थाईलैंड में रहते हैं. मीरा की एक साल की बेटी भी है. जिस समय यह वाकया हुआ उस समय बेटी अपनी चाची के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement