Advertisement

ट्रेंडिंग

चर्च में हर तरफ पानी ही पानी... बाढ़ में डूबे फिलिपींस में हुई ये शादी चर्चा में है! देखें PHOTOS

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/10

फिलीपींस में आए तूफान विफा की वजह से हुई भारी बारिश से बुलाकान प्रांत में बाढ़ आ गई, जिससे एक चर्च में भी पानी भर गया. चर्च में पानी भरने के बाद भी जेड रिक वर्दिलो और जमैका एगुइलर ने अपनी शादी को जारी रखने का फैसला किया. तस्वीरों में देखते हैं उस वक्त वहां कैसा माहौल था... Photos: AP

  • 2/10

शादी की रस्मों के लिए दोनों पानी से भरे गलियारे में भी चले. हर शादी में अपनी चुनौतियां होती हैं और इस शादी की चुनौती था बाढ़ का पानी. Photos: AP

  • 3/10

जेड रिक वर्दिलो और जमैका एगुइलर दोनों शादी की रस्मों के लिए पानी से भरे गलियारे में भी चलते दिखाई दिए. Photos: AP

Advertisement
  • 4/10

जेड रिक वर्दिलो और जमैका एगुइलर 10 सालों से साथ है. दूल्हे ने कहा, 'यह बस एक परीक्षा है. मुझे लगता है कि चुनौतियां खत्म नहीं होती हैं. यह उनमें से ही एक है जिसे हम पार पा चुके हैं. Photos: AP

  • 5/10

नवविवाहित जोड़ा, शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद एक दूसरे को किस करते हुए दिखे. इसके साथ ही बाढ़ग्रस्त बारसोआइन चर्च में हो रही इस शादी में आए मेहमान भी खुशी में झूूमते हुए दिखाई दिए. Photos: AP

  • 6/10

फिलीपींस के बुलाकान प्रांत के मालोलोस में बारासोइन चर्च में दूल्हे और मेहमान पारंपरिक बारोंग टैगलॉग पहने हुए हैे. घुटने तक बाढ़ के पानी में अपनी पैंटों को ऊपर उठा कर खड़े हैं. Photos: AP

Advertisement
  • 7/10

शादी में आए मेहमान भी पानी में खड़े दिखाई दिए. इस दौरान एक महिला कपल के लिए लाए फूलों को हाथ में पकड़े नजर आई. Photos: AP

  • 8/10

आप देख सकते हैं कि पानी से भरे चर्च में बच्चों ने भी काफी मजे किए और शादी का आनंद लेते हुए दिखाई दिए. Photos: AP

  • 9/10

अब ये तस्वीरें काफी शेयर की जा रही हैं और इनसे समझा जा सकता है कि किस तरह मुश्किलों में खुशियों को खोजा जा सकता है. Photos: AP
 

Advertisement
  • 10/10

शादी के दौरान मेहमान अपने जूतों को साइड में रखकर शादी में मजे करते हुए नजर आए. Photos: AP

Advertisement
Advertisement