Advertisement

ट्रेंडिंग

फेमस हुई लड़की कॉलेज में लड़कों को नहीं मार सकती आंख, ये है वजह

अभि‍षेक आनंद
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • 1/7

कॉलेज के क्लासरूम में पढ़ाई के दौरान लड़के को आंख मारने की कातिलाना अदा! और पूरा देश हो गया दीवाना! जैसी एक्टिंग करके मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर शोहरत की बुलंदियों की ओर बढ़ रही हैं, वैसा वह अपनी असल जिंदगी में नहीं जी सकती हैं. इसकी वजह है जिस कॉलेज में वह पढ़ती हैं वह सिर्फ महिलाओं का कॉलेज है. प्रिया ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात पर अफसोस जाहिर किया है कि मिक्स्ड (जेंडर) एजुकेशन एनवायरमेंट को वह मिस करती हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह त्रिशूर के विमला कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. आइए जानते हैं प्रिया के बारे में और खास बातें...

  • 2/7

इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर रातोंरात सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार बन गई हैं. अपनी डेब्यू फिल्म  'उरु अदार लव' के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ के एक वीडियो क्लिप में नैन मटक्का करतीं प्रिया सबकी चहेती बन गई हैं.

  • 3/7

वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुआ यह वीडियो यंगस्टर्स के बीच वायरल रहा है. प्रिया प्रकाश के आंखों ही आंखों में रोमांस करने का अंदाज ट्रेंड हो चला है.

Advertisement
  • 4/7

सोशल मीडिया पर प्रिया का वीडियो वायरल होते ही लोगों ने मस्ती करनी शुरू कर दी. ट्विटर और फेसबुक पर एक्ट्रेस के आंख मारने, मुस्कुराने और आइब्रो चढ़ाने के अंदाज से जोड़ते हुए ढेरों Memes देखने को मिल रहे हैं.

  • 5/7

उधर, एक्ट्रेस को मिल रहे इस फेम से उनका परिवार नाखुश बताया जाता है. एक्ट्रेस प्रिया की मां ने उनकी बेटी को दुनियाभर में मिल रही इस अटेंशन पर चुप्पी तोड़ी है. एक वेबसाइट से इंटरव्यू में मां प्रीथा ने जानकारी दी कि प्रिया को हॉस्टल भेज दिया गया है. जब प्रीथा से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया? तो उन्होंने कहा कि अचानक प्रिया को मिल रही इस पॉपुलैरिटी के चलते वे परेशानी में हैं.

  • 6/7

मां ने बताया कि डायरेक्टर ने प्रिया को फिल्म रिलीज होने से पहले कोई भी इंटरव्यू देने से मना कर दिया है. प्रीथा ने कहा, 'डायरेक्टर का कहना है कि प्र‍िया तब तक कोई इंटरव्यू नहीं देंगी जब तक कि उनकी फिल्म रिलीज ना हो जाए.

Advertisement
  • 7/7

फिल्म की शूटिंग अभी शुरू ही हुई है और बहुत ही कम सीन्स शूट हुए हैं. इसलिए हो रहे इस पूरे शोर-शराबे के चलते मैंने प्रिया को हॉस्टल भेज दिया है.'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement