व्हेल की उल्टी या दुर्लभ एम्बरग्रिस अवैध बाजार में बेचने की कोशिश कर रहे दो लोगों को घाटकोपर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. व्हेल की उल्टी या एम्बरग्रिस बहुत ही महंगा पदार्थ होता है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एम्बरग्रिस स्पर्म व्हेल की आंत में बनता है. यह समुद्रों में तैरता हुआ पाया जा सकता है. इसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सूचना मिलने पर पुलिस ने नागपुर निवासी राहुल तूपारे को गिरफ्तार किया जो मुंबई में एक किलो से ज्यादा वजनी और 1.7 करोड़ रुपए कीमत का व्हेल वॉमिट बेचने की कोशिश कर रहा था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
जोन 7 के डेप्युटी पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार सिंह ने कहा, जब हमने तूपारे को पकड़ा तो हमें उसके पास से अर्ध चट्टान की तरह एक पदार्थ बरामद किया.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
तूपारे से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने ललित व्यास को भी गिरफ्तार कर लिया.
ललित गुजरात से हैं. व्यास ने ही तूपारे को यह प्राकृतिक सह-उत्पाद
सौंपा था. सिंह ने कहा, यह सेंट बहुत ही अच्छा होता है और कुछ कंपनियां
इसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में करती हैं. बरामद पदार्थ की शुरुआती जांच करने वाले एक्सपर्ट्स का
कहना है कि यह एम्बरग्रिस ही लग रहा है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले से जुड़े दूसरे लिंक की जांच भी की जाएगी और एक टीम को गुजरात भेज दिया गया है. आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. सिंह ने कहा, इस ऐक्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी संकटापन्न जाति का कोई भी हिस्सा बेचना गैर-कानूनी है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
यह कीमती पदार्थ स्पर्म व्हेल के पाचन तंत्र में बनता है. ऐसा माना जाता है कि व्हेल उल्टी या मलत्याग के जरिए इसे बाहर निकालती है. कीमती होने की वजह से इसे तैरता हुआ सोना भी कहा जाता है. परफ्यूम में इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि यह बहुत धीरे-धीरे वाष्पीकृत होता है. वैसे तो यह पदार्थ समुद्र में भी पाया जा सकता है लेकिन पुलिस इस संभावना से इनकार नहीं कर रही है कि स्पर्म व्हेल को मारकर इसे हासिल किया गया हो.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
एम्बर्गिस पाना बहुत ही मुश्किल होता है और इसे सामान्यत: बहुत ही ऊंची कीमतों पर खाड़ी देशों में बेच दिया जाता है. मछुआरे इसे संपदा के तौर पर देखते हैं और इस चक्कर में कई व्हेल मार डालते हैं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, इससे एक अंधविश्वास भी जुड़ा हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि अच्छी सुगंध के लिए इसे जलाकर कोई भी शख्स अमीर बन सकता है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्पर्म व्हेल को 1970 में संकटापन्न प्रजाति घोषित किया गया था. जब्त किया गया पदार्थ लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पिछले साल अक्टूबर में कालवा पुलिस ने ठाणे से तीन लोगों को 2 करोड़ कीमत
के 'व्हेल वॉमिट' जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने
दावा किया था कि उन्हें ये पदार्थ रत्नागिरी के समुद्र में तैरता हुआ मिला
था.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)