Advertisement

ट्रेंडिंग

चाकू-हथौड़े से मार-मार कर ली पिता की जान, अब 3 बहनों से हटेगा हत्या का केस?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • 1/8

आमतौर पर बेटियों को परिवार में अपने पिता के सबसे करीब माना जाता है लेकिन रूस में तीन बेटियों ने ही अपने पिता की हत्या कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता बेटियों पर गंदी नजर रखते थे और उनका यौन शोषण करते थे. अब अदालत ने इन तीन लड़कियों के पिता को 'पीडोफाइल' करार दिया है, जिसके बाद हत्या करने वाली इन बेटियों को लेकर वहां चर्चा हो रही है कि क्या इन्हें दोष मुक्त कर दिया जाएगा?. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

  • 2/8

अमेरिकन साइकलॉजिकल असोसिएशन के मुताबिक, अगर किसी बच्चे और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति के बीच 5 साल या इससे ज्यादा का अंतर होता है, तो इस स्थिति में दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को पीडोफाइल कहा जाता है.   (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
 

  • 3/8

पिता की हत्या के बाद तीनों बहनों पर हत्या का मुकदमा चलाया गया था लेकिन मृतक को 'पीडोफाइल' करार दिए जाने के बाद अब रूसी विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में जमा कराए गए हैं जिससे इनके दोषमुक्त होने की उम्मीद है.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि  57 साल के मिखाइल खाचटुरियन की 2018 में मॉस्को के अपार्टमेंट में उनकी ही तीन बेटियों ने चाकू और हथौड़े से मार-मार कर हत्या कर दी थी. 17, 18 और 19 साल की तीनों बेटियों ने अपने पिता की हत्या स्वीकार की थी. उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के हाथों बलात्कार और 'यातना' से तंग आ चुके थे.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

  • 5/8

अब लोग मृतक को पीडोफाइल करार दिए जाने के बाद इस हाई प्रोफाइल मामले में तीनों बहनों को सभी आरोपों से मुक्त करने की वकालत कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम में पाया गया था कि तीनों लड़कियों का पिता 'आक्रामकता की प्रवृत्ति' वाला शख्स था और अपनी बेटियों पर ना सिर्फ गंदी नजर रखता था बल्कि उनका यौन शोषण भी करता था.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

  • 6/8

मेडिकल एक्जामिनेशन के निष्कर्षों के अनुसार, मृतक अपनी यौन इच्छाओं के पूरा नहीं होने पर लड़कियों को बार-बार जान से मारने की धमकी देता था. तीनों बहनों को लगता था कि अगर वो विरोध करेंगी तो पिता उन्हें मार देंगे.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

Advertisement
  • 7/8

विशेषज्ञों ने पाया कि 2014 के बाद से तीनों लड़की दुर्व्यवहार सिंड्रोम और तनाव से पीड़ित थी.  इन सभी स्थितियों का सीधा संबंध खाचटुरियन के यौन शोषण करने से था.' (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 8/8

तीनों की तरफ से अदालत में बचाव पक्ष के वकील तर्क रखेंगे कि आवश्यक आत्मरक्षा के लिए लड़कियों ने ये काम किया. वर्तमान में दो बड़ी बहनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है जबकि तीसरी बहन मारिया को अपने पिता की हत्या के समय अस्थायी रूप से पागल होने के बाद जेल के बजाय एक मनोरोग अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था.  (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)

Advertisement
Advertisement