नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद युवाओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रोटेस्ट के बाद सरकार ने अपना फैसला तो वापस ले लिया, लेकिन अभी भी युवाओं के बीच आक्रोश है.
Photo: Reuters
इस हिंसक प्रर्दशन में 20 लोगों की जान चली गई और करीब 500 लोग घायल हुए हैं. काठमांडू में दपर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं. भीड़ ने कई इलाकों में पथराव किया और पुलिसकर्मियों को पीछे धकेल दिया.
Photo: Reuters
पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां चलानी पड़ी, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का सहारा लेना पड़ा. सराकर ने बुटवल, भैरहवा और पोखरा समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. नेपाल के रौतहट जिला के चंद्रपुर थाना चौकी के पुलिस गाड़ी को आंदोलनकारी ने आग के हवाले किया है. पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी कर उन्हें भगाया जा रहा है.
Photo: AP
युवाओं में आक्रोश इतना है कि वे जगह जगह आग लगाकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है. कीर्तिपुर के नया बाजार स्थित नगरपालिका भवन को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारी गाड़ियों को आग के हवाले कर रहे हैं. यहां तक कि संचार मंत्री के निजी निवास पर भी आग लगा दी गई है.
Photo: Reuters
सोमवार को नेपाल के गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल समेत नेपाली कांग्रेस के सभी नेताओं ने पद छोड़ दिया. विरोध के बाद पीपुल्स सोशलिस्ट पार्टी के नेता और पेयजल मंत्री प्रदीप यादव ने भी अपना पद छोड़ दिया है.
Photo: AP
इस्तीफे के बाद नेपाल में गृहमंत्री रमेश लेखक के घर को जेन जेड प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है. केपी शर्मा ओली के घर के पास गोली चली है. ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के जनकपुर स्थित घर पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया है. प्रर्दशनकारियों ने नेपाली कांग्रेस मुख्यालय को भी आग के हवाले कर दिया है.
Photo: AP
युवाओं की मांग है कि अब प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली भी इस्तीफा दें. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का ऐलान किया है. ओली ने कहा कि वे हालात का आकलन करने और सार्थक समाधान तलाशने के लिए संबंधित दलों से संवाद कर रहे हैं. चर्चा है कि के पी शर्मा दुबई जा सकते हैं.
Photo: AP
काठमांडू में प्रदर्शन हिंसक हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया और उनका पीछा भी किया. बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शन कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रहे हैं.हालात बिगड़ने के बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों की भीड़ लगातार आक्रामक बनी रही.
Photo: Reuters
नेपाल में जेन-जेड आंदोलन ने अब नया रुख ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने कम्युनिस्ट पार्टी के मुख्यालय पर धावा बोलते हुए वहां लगे हथौड़ा-हंसिया के प्रतीक चिन्ह को उखाड़ फेंका है.
Photo: AFP
इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का के घर घुस गए हैं. इस दौरान उपद्रवियों ने घर में तोड़फोड़ की और वहां रखे पैसों को भी लूट लिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी हवा में नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि घटना के समय मंत्री घर पर मौजूद नहीं थे.
Photo: ANI