ब्राजील में एक पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े की भेंट उनका तीन साल का बेटा चढ़ गया. दरअसल पति से झगड़ा होने पर उसे सबक सिखाने के लिए महिला ने अपने ही तीन साल के बेटे की हत्या कर दी. अब इस मामले में कोर्ट ने महिला को 30 साल जेल की सजा सुनाई है. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
महिला का नाम मिलेना आइरिस सैंटोस दा पाइक्साओ है. महिला ने साल 2019 में पति से झगड़ा होने के बाद अपने 3 साल के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन लोगों ने समय पर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचा दी थी. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
दरअसल मिलेना ने कथित तौर पर पड़ोसियों द्वारा अपने पति के बारे में कुछ बातें सुनी थी जिसके बाद उसका पति से झगड़ा हो गया. पति से अलग होने के बाद महिला ने अपने बेटे की हत्या को अंजाम दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
इसके बाद आरोपी महिला ने खून से लथपथ स्वयं की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'अपनी पत्नी से प्यार करो, शादी गंभीर विषय है." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मिलेना के अस्पताल में ठीक होने के बाद 11 दिसंबर, 2019 को ब्राजील के पारा राज्य के मेडिसिलंडिया में अपने बेटे की हत्या करने का उसपर मुकदमा चलाया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
अल्तामिरा की अदालत ने उसे अपने ही मासूम बेटे की हत्या का दोषी पाया और 29 साल, छह महीने जेल की सजा सुनाई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मिलेना ने बाद में दावा किया कि उसने मानसिक अवसाद में होने की वजह से अपने बेटे की हत्या कर दी थी. उसने अपनी गिरफ्तारी के बाद " बेटे की मदद नहीं करने" के लिए माफी मांगने के लिए एक नोट भी लिखा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
मिलेना को 2019 में सांतारेम शहर में हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया था. पूरी तरह ठीक होने के बाद वो सजा काटने जेल जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)