Advertisement

ट्रेंडिंग

क‍िन्नरों ने काटा था डांसर का प्राइवेट पार्ट, खून से लथपथ छोड़ कर भागे

aajtak.in
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST
  • 1/10

हरियाणा में एक प्रतिभाशाली डांसर का प्राइवेट पार्ट काटकर उसे मरने के लिए हिमाचल प्रदेश की एक सड़क किनारे छोड़ दिया गया. दिल दहला देने वाली इस खबर के तार यमुनानगर और पोंटा साहिब से जुड़े हुए हैं. दरअसल, पोंटा साहिब निवासी एक युवक के सिर पर डांस का जुनून सवार था और उसका यही शौक उसे किन्नरों के बेहद करीब ले आया.

  • 2/10

क‍िन्नरों की नजदीकियां दोस्ती में बदल गई और वह भी किन्नरों के साथ डांस प्रोग्राम में जाने लगा. कमाई डबल होती देख किन्नरों की आंखों के आगे लालच का पर्दा पड़ गया. किन्नरों को कुलदीप का टैलेंट इतना पंसद आया कि उन्होंने उसे हमेशा के लिए अपनी मंडली में शामिल करने के लिए उसे भी किन्नर बना दिया.

  • 3/10

इसके लिए पहले कुलदीप को धोखे से नशा दिया गया फिर किसी धारदार हथियार से उसका प्राईवेट पार्ट काट दिया गया. कुलदीप की जान तो बच गई मगर उसका जीवन तबाह हो चुका है. अब वह इंसाफ के लिए दो प्रदेशों की पुलिस से गुहार लगा रहा है.

Advertisement
  • 4/10

हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब में अपने घर के बिस्तर पर लाचार पड़े कुलदीप के शरीर के घाव दो धीरे-धीरे भर रहे हैं मगर जो जख्म इसके मन और आत्मा पर आए हैं उनका दर्द और टीस शायद ता-उम्र इसे तड़पाता रहेगा. कुलदीप का प्राइवेट पार्ट काट इसे नपुंसक बना दिया गया हैं. यही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद इसे खून से लथपथ हालत में सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया गया. समय रहते अगर इसे डॉक्टरी सहायता नहीं मिलती तो इसकी जान भी जा सकती थी.

  • 5/10

बहरहाल कुलदीप की सांसें तो चल रही हैं मगर होश में आने के बाद से लेकर अब तक कुलदीप बेजान पत्थर की मूरत बना हुआ है और रह-रहकर अपने साथ हुए इस जघन्य कांड को याद कर फूट-फूटकर रोने लगता हैं. कुलदीप का आरोप हैं कि उसकी यह हालत हरियाणा के बिलासपुर निवासी बबली नामक किन्नर और हिमाचल के काला आम में रहने वाले पायल नामक किन्नर ने बनाई है.

  • 6/10

कुलदीप की मानें तो  उसकी किन्नरों से दोस्ती हो गई थी और वह एक साल तक बिलासपुर की किन्नर बबली और काला आम की किन्नर पायल के साथ रहा है. इसी दौरान वह इस पर लगातार अपना लिंग परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगे जिससे घबराकर यह चार महीने पहले ही उनसे अलग हो गया था.

Advertisement
  • 7/10

एक दिन दोनों धोखे से इसे किसी पार्टी में चलने की बात बोलकर अपने साथ बिलासपुर ले आए और इसे कोल्डड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके चार दिन बाद जब कुलदीप को होश आया तो उसने अपना प्राईवेट पार्ट कटा हुआ पाया.

  • 8/10

इसके बाद कुलदीप के साथ जो हुआ वह भी इसके जख्मों पर नमक छिड़कने से कम नहीं था. कुलदीप जब हिमाचल की काला आम पुलिस के पास गया तो उन्होंने पहले इसकी बात सुनकर इसकी हालत की खिल्ली उड़ाई फिर इसे पोंटा साहिब पुलिस के पास भेज दिया. आरोप है कि पोंटा पुलिस ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया और हरियाणा की बिलासपुर पुलिस के पास जाने के लिए बोला. कुलदीप की हालत सफर करने की नहीं थी लिहाजा वह पोंटा पुलिस स्टेशन में बैठ गया और स्थानीय मीडिया का सहारा लिया जिसके बाद उसकी एफआईआर दर्ज कर बिलासपुर भेज दी गई.

  • 9/10

झाड़ू पोंछा और कड़ी मेहनत कर बेटे को पढ़ा-लिखा कर बड़ा करने वाली कुलदीप की मां इस वारदात के बाद टूट चुकी हैं. उनकी मानें तो एक तरफ बबली धमकियां दे रही है कि उसके पास बहुत पैसे और रसूख है जिसके चलते वह दोनों मां बेटा मिलकर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते और दूसरी और जब वह इंसाफ के लिए हिमाचल पुलिस के पास जाते हैं तो वह उन्हें धमकाकर पुलिस स्टेशन से ही बाहर निकाल देते हैं. मां को दुःख है कि बबली और पायल ने उसके बेटे के डांस करने के शौक का धोखे से नाजायज फायदा उठाया है और इतना कुछ करने के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं.

Advertisement
  • 10/10

हिमाचल पुलिस मान रही हैं कि यह मामला तीन दिन पहले उनके संज्ञान में आ चुका है लेक‍िन क्राईम प्रदेश से बाहर हुआ है इसलिए उन्होंने इसकी एफआईआर दर्ज कर हरियाणा पुलिस को भेज दी है. अब आगे की कार्रवाई हरियाणा की पुलिस करेगी. एसएचओ पोंटा साहिब की माने तो इस संबध में बाकायदा उनकी बिलासपुर एसएचओ से फोन पर बात भी हो चुकी है. इधर हरियाणा पुलिस इस मामले में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने का दावा कर रही है. एसएचओ बिलासपुर ने बताया कि बहुत जल्द आरोपियों पर काबू कर लिया जाएगा. उनकी मानें तो वह पीड़ित के बयान दर्ज करने के बाद इस बात का खुलासा कर पाएंगे कि यह अपराध कहां हुआ और इसमें कौन-कौन शामिल हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement