कॉलेज में प्रोफेसर एक शख्स की पत्नी के मर्चेंट नेवी में काम करने वाले देवर से ही अवैध संबंध बन गए. इस बात पर जब झगड़ा बढ़ा तो भाभी के लिए देवर ने अपने बड़े भाई का ही सुपारी देकर कत्ल करवा दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. यह सनसनीखेज घटना बिहार की राजधानी पटना की है. (Demo Photo)
पटना पुलिस ने कंकड़बाग में प्रोफेसर शिव नारायण राम की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. प्रोफेसर की हत्या 29 जनवरी को दिन दहाड़े घर से टीपीएस कॉलेज जाते हुए गोली मारकर कर दी गई थी. इस हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता प्रोफेसर का छोटा भाई वीरेंद्र राम निकला. पुलिस ने जब वीरेंद्र को पकड़ा तो उसके बाद इस हत्याकांड की एक-एक कड़ी खुलकर सामने आ गई.
दरअसल, अपनी भाभी के साथ वीरेंद्र राम के अवैध संबंध थे. आए दिन इसके लिए दोनों भाइयों में लड़ाई होती रहती थी. इस बात को लेकर एक दिन इतना झगड़ा बढ़ा कि उसके बाद छोटे भाई ने ही सुपारी देकर बड़े भाई की हत्या करवा दी. वीरेंद्र राम, मर्चेंट नेवी में काम करता है.
इस हत्याकांड में सभी 6 अपराधी पुलिस की पकड़ में आ गए हैं. इस मामले में हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपी भी हैं. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से दो वाहन और हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर भी बरामद कर लिया गया है. 2 लाख रुपये देकर दो महीने की प्लानिंग के बाद सुपारी किलर द्वारा हत्या को अंजाम दिया गया था. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.
29 जनवरी को प्रोफेसर शिव नारायण राम की हत्या कंकड़बाग इलाके में गोली मारकर की थी. इसके लिए एक टीम बनाई गई. जांच में पाया गया है कि इस हत्याकांड का तार उनके घर से ही जुड़ा हुआ है. जब पूछताछ की तो पता चला कि प्रोफेसर शिव नारायण राम, जो पटना के टीपीएस कॉलेज में राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर थे, उनके छोटे भाई के संबंध उनकी पत्नी से थे. (Demo Photo)
मृतक प्रोफेसर पत्नी के साथ रहता था जिसको लेकर आए दिन घर में झगड़ा होता रहता था. इसके बाद छोटे भाई ने पूरी प्लानिंग की और इसमें पांच और लोगों को मिलाया. मर्डर के लिए 2 लाख रुपये की सुपारी दी. दो महीने तक पूरी घटना की प्लानिंग की. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिस हथियार से गोली चलाई गई है, उस हथियार को जब्त कर लिया गया है. (Demo Photo)