Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना: बदला गया जांच का तरीका, एक और संक्रमण शामिल

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • 1/7

जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है. अब तक में मौत का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया है. पूरी दुनिया में करीब 45,000 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इसी बीच कोरोना की जांच के तरीके में थोड़ा और बदलाव किया गया है.

  • 2/7

दरअसल, चीन के हुबेई प्रांत में जांच के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. उन लोगों को भी संक्रमित लोगों में शामिल किया जा रहा है, जिनके सीटी स्कैन में फेफड़े का संक्रमण दिख रहा है.

  • 3/7

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सिर्फ न्यूक्लेइक एसिड टेस्ट पर ही भरोसा किया जा रहा था. ज्यादातर देशों में संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए हवाई अड्डे पर ही जांच की जा रही थी.

Advertisement
  • 4/7

उधर चीन के बाद अब सबसे ज्यादा मरीज सिंगापुर में सामने आए हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में संक्रमित रोगियों की संख्‍या बढ़कर 50 हो गई है.

  • 5/7

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को कहा कि घातक कोरोना वायरस का आधिकारिक नाम 'कोविड-19' होगा. WHO ने कोरोना वायरस को अंतरराष्ट्रीय जन-स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.

  • 6/7

हालत यह हैं कि कोरोना वायरस का असर बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस पर भी पड़ा है. 24 से 27 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
  • 7/7

(All Photos: PTI)

Advertisement
Advertisement