Advertisement

ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, लड़की ने शराब पीकर तोड़ी प्लेन की खिड़की..

aajtak.in
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • 1/5

चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक लड़की की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लड़की ने गुस्से में फ्लाइट की खिड़की को मुक्के मार मारकर तोड़ डाला था. कथित तौर पर लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर परेशान थी जिसके कारण उसने गुस्से में ऐसा कदम उठाया.

  • 2/5

द सन की खबर के मुताबिक, ये घटना पिछले महीने की है. जब घरेलू लूंग एयरलाइंस की एक फ्लाइट उड़ान भरने जा रही थी कि तभी लड़की एक लड़की ने अपना आपा खो दिया.  एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि लड़की की उम्र 29 साल है जिसका नाम ली है. 25 मई के दिन फ्लाइट की उड़ान के दौरान उसने गुस्से में आकर फ्लाइट की खिड़की तोड़ दी.

  • 3/5

चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ली की तस्वीरें वायरल हो गईं. उन तस्वीरों में ली अपनी सीट पर रोती हुई देखी जा सकती है. जिसके बाद उसने फ्लाइट की खिड़की पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए. यही नहीं घटनास्थल पर मौजूद केबिन क्रू और अन्य सदस्यों ने ली को रोकने की कोशिश की पर तब तक वह खिड़की का हिस्सा तोड़ चुकी थी.

Advertisement
  • 4/5

प्लेन को पूर्वी चीन के तटीय शहर यानचेंग से जिनिंग तक का सफर तय करना था लेकिन खिड़की टूटने की वजह से प्लेन को हेनान प्रांत की राजधानी झेंग्झौ में एक आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. इस घटना में किसी की चोट नहीं पहुंची. झेंगझोऊ विमान से ली के उतरने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

  • 5/5

द गार्डियन के मुताबिक, झेंग्झौ पुलिस ने बताया कि लड़की के प्रेमी ने उसे धोखा दिया था जिसकी वजह से वह नाराज हो गई. साथ ही उसने प्लेन में चढ़ने से पहले 'बाईजी' का सेवन किया था जो की एक लीटर चीनी, अनाज, शराब से बनाया जाता है. इस पेय पदार्थ में लगभग 35 से 60 प्रतिशत के बीच तक की अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है. पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया कि ली को कब तक रिमांड में रखा जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement