उत्तराखंड के औली में ऐसी रॉयल शादी हो रही है जिसके लिए 200 हेलिकॉप्टर और 100 पंडित बुक किए गए हैं. शादी का कार्ड भी अनोखा है. इसमें शादी की डिटेल वाली छह प्लेटें हैं, जो चांदी की बनी हैं. इतना ही नहीं शादी में बॉलीवुड के सितारे भी चमक बिखेरेंगे.
दरअसल, सहारनपुर के NRI गुप्ता बंधुओं, अजय और अतुल गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और शशांक की शादी क्रमशः 20 और 22 जून को होगी. शादी का कार्यक्रम औली में 18 से 22 जून के बीच प्रस्तावित है.
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी हीरों के व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से होगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय गुप्ता ने बताया कि वे बेटों की शादी इटली में करना चाहते थे लेकिन सरकार की पहल पर उन्होंने औली को ही शादी के लिए चुना. बताया जा रहा है कि यह खास शादी 200 करोड़ की लागत से होने जा रही है.
इस शादी का जो कार्ड तैयार किया गया है, वह एक बड़े बॉक्स में है. इसमें छह प्लेटें हैं, जो चांदी की बनी हैं. इनका वजन 4.5 किलो बताया जा रहा है. इसके अलावा प्रिंटेड कार्ड के पन्ने पर गुप्ता परिवार का लोगो बना है. पन्नों पर औली और बदरीनाथ धाम की तस्वीरें भी हैं.
शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पहुंचेंगे और अपनी चमक बिखेरेंगे. कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर के अलावा कैलाश खेर, शंकर अहसान लाय, विशाल शेखर संगीत की महफिल सजाएंगे.
समारोह में कई विदेशी मेहमान भी पहुंचेंगे. सभी देशी विदेशी मेहमानों के लिए 200 हेलिकॉप्टर बुक किए गए हैं. हेलिकॉप्टर दिल्ली और देहरादून से उड़ान भरेंगे और उत्तराखंड लेकर आएंगे. मेहमानों को शादी के साथ हिमालय दर्शन भी कराएंगे.
दोनों शादियों के लिए 100 पंडितों को बुक कराया गया है, जिसमें अवधेशानंद महाराज मुख्य पुजारी होंगे. दोनों शादियां दिन में होंगी. शादी के बाद सभी मेहमानों को बदरीनाथ के भी दर्शन कराए जाएंगे.
इसके अलावा मेहमानों के लिए लगभग 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था होगी. उत्तराखंड सहित देशी और विदेशी व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
बता दें कि सहारनपुर के NRI गुप्ता बंधु तब चर्चा में आए थे जब दक्षिण अफ्रीका में उनके बिजनेस को लेकर विवाद पैदा हुआ था. वे इस समय दुबई में रह रहे हैं. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया था.