Advertisement

ट्रेंडिंग

सड़क पर शख्स को चप्पल से पीटने लगी महिला, सच जान चौंके लोग

aajtak.in
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • 1/5

बीच सड़क पर मह‍िला एक आदमी पर चप्पल बरसाती रही और लोग खड़े तमाशा देखते रहे...इतना ही नहीं महिला ने उस शख्स को पटक-पटक कर चप्पलों से धुना. वह शख्स मह‍िला से प‍िटने के अलावा कुछ न कर सका. दरअसल, ये द‍िलचस्प मामला झारखंड के जमशेदपुर का है जहां पब्ल‍िक को अफसर बनकर मूर्ख बनाने वाले शख्स की जमकर प‍िटाई हो गई.

  • 2/5

जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन का अफसर बन लोगों को बेवकूफ बनाने का मामला सामने आया था. फैलेंद्र महतो  नाम  के शख्स ने एंटी करप्शन का अफसर बनकर एक मह‍िला पूजा देवी से 50 हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की.

  • 3/5

मह‍िला ने फेक अफसर को रुपये देने के ल‍िए अपनी बस्ती में बुलाया और उसे पकड़ ल‍िया. फ‍िर क्या था, उस ठग अफसर को मह‍िला ने चप्पलों से पीटना शुरू कर द‍िया. इसके साथ ही बस्ती के लोगों ने भी लाठी-डंडों से प‍िटाई कर दी.

Advertisement
  • 4/5

इस घटना की सूचना म‍िलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग‍िरफ्तार कर थाने ले गई. आरोपी के पास एक कार और दो आईकार्ड बरामद हुए ज‍िसमें वह एक में रेलवे में टीटी और दूसरे में एंटी करप्शन का अफसर द‍िख रहा है. वह इन दोनों कार्ड की मदद से लोगों से ठगी करता था.

  • 5/5

फ‍िलहाल, पुल‍िस इस बात की पूछताछ कर रही है क‍ि इन लोगों का कोई ग‍िरोह तो नहीं है और इसने अभी तक क‍ितने लोगों के साथ ठगी की वारदात की है. आरोपी फैलेंद्र महतो घाटश‍िला के चाकुलिया का रहने वाला है.
 
वीड‍ियो देखने के ल‍िए क्ल‍िक करें- सुबह-सुबह: फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी की पिटाई
 
 

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement