Advertisement

ट्रेंडिंग

ट्विटर, FB से बैन होने के बाद ट्रंप ने लॉन्च की अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया बनाने का भी दावा

aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 1/6

ट्विटर और फेसबुक पर बैन किए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से जुड़े रहने के लिए खुद की वेबसाइट लॉन्च कर दी है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद कैपिटल हिल पर हुई हिंसा को लेकर अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बैन कर दिया था.

  • 2/6

रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों द्वारा चुनाव में हार के बाद कैपिटल हिल पर हिंसा की गई थी. इस हिंसा को लेकर ट्रंप पर समर्थकों को भड़काने का आरोप लगा था. इसके बाद सोशल मीडिया कंपनियों ने उनके अकाउंट को बैन करने का फैसला किया था. रिपब्लिकन पार्टी के पूर्व उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों के संपर्क में रहने और कार्यालय में अपने काम की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.45office.com शुरू की है.

  • 3/6

45office.com वेबसाइट के होम पेज पर ट्रंप के कई चित्र उनकी पत्नी मेलानिया, सैन्य और विश्व के नेताओं के साथ प्रदर्शित किए गए हैं, ये तस्वीर उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों की है. वेबसाइट के होम पेज पर "डोनाल्ड जे लिखा गया है. इसके साथ ही संदेश दिया गया है ट्रंप का कार्यालय ट्रंप प्रशासन की शानदार विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही अमेरिका फर्स्ट एजेंडा को भी प्रमुखता से जगह दी गई है."

Advertisement
  • 4/6

वेबसाइट पर उनके कार्यकाल में किए गए कामों की भी जानकारी दी गई है. इसमें दर्शाया गया है कि ट्रम्प ने ऊर्जा और सीमा सुरक्षा सहित अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों को वेबसाइट पर प्रमुखता दी है. नाटो और अन्य अंतर्राष्ट्रीय गठबंधनों को मजबूत किया है, और कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए कई अहम काम किए थे.

  • 5/6

इसमें घोटालों, भ्रष्टाचार की जांच, दो महाभियोगों या लोकतांत्रिक संस्थानों पर हमलों का उल्लेख नहीं किया गया है. ट्रम्प ने 2020 के चुनाव में हारने के बावजूद रिपब्लिकन पार्टी पर महत्वपूर्ण प्रभाव बरकरार रखा है और 2024 में संभावित राष्ट्रपति पद के लिए एक बार फिर से उम्मीदवार बनने का संकेत दिया है.

  • 6/6

इस महीने की शुरुआत में फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, ट्रंप के 2020 अभियान के प्रवक्ता, जेसन मिलर ने कहा कि ट्रंप दो से तीन महीनों में अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. कैपिटल हिल पर 6 जनवरी के हमले के बाद ट्रम्प को ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंधित कर दिया गया था.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement