Advertisement

ट्रेंडिंग

US: बिना मास्क पहने नाइटक्लब में घुस रहे थे, एंट्री नहीं मिली तो AK-47 से किया हमला

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/5

अमेरिका में इस साल कोरोना वायरस महामारी से 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले एक हफ्ते से इस देश में हर 33 सेकेंड्स में एक व्यक्ति की मौत हो रही है और अमेरिका इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में शामिल है. लेकिन इसके बावजूद यहां अब भी कुछ लोग मास्क लगाने को तैयार नहीं हैं और मना किए जाने पर घातक कदम उठाने को तैयार हैं.   
 

  • 2/5

अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में ऐसी ही घटना देखने को मिली थी जब तीन लोगों को मास्क ना लगाने की वजह से एक स्ट्रिप क्लब से बाहर निकाल दिया गया था. तीनों इस बात को लेकर इतना नाराज हुए कि वे एके-47 ले आए और इनमें से एक शख्स ने क्लब में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और तीन लोगों को घायल कर दिया था. 

  • 3/5

हैलोवीन की रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 34 साल के एजर अयाला, 22 साल के डेनियल ओकांपो और 20 साल के जुआन जोसे को कैलिफॉर्निया के सहारा थियेटर से मास्क ना पहनने के चलते निकाला गया था जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया था.   

Advertisement
  • 4/5

ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी ऑफिस की प्रेस रिलीज के अनुसार, ये तीनों लोग हैलोवीन नाइट की रात सहारा थियेटर गए थे हालांकि मास्क ना पहनने की वजह से इन्हें इस स्ट्रिप क्लब से बाहर निकाल दिया गया था. कुछ देर बाद ये तीनों वापस आए और रिपोर्ट्स के अनुसार, एजर ने इस नाइट क्लब में एके-47 से 15 राउंड्स फायर कर दिए. इस हमले के बाद अफरातफरी मच गई और क्लब के दो कर्मचारी और एक गेस्ट घायल हो गए.  
 

  • 5/5

क्लब के कर्मचारियों और यहां आए एक गेस्ट को अपर बॉडी में गोली लगी थी. इनमें से दो लोगों को कंधे की हड्डी में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. वही ऑरेंज काउंटी जेल में बंद इन तीनों लोगों की जमानत राशि 5 मिलियन डॉलर्स निर्धारित की गई है. इस मामले में एजर पर अवैध रूप से एके-47 रखने का मुकदमा भी चलाया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement