Advertisement

ट्रेंडिंग

तानाशाही के अलावा हिटलर ने दिए सफलता के कई सूत्र, जानें यह 8 सशक्‍त विचार

अंकुर कुमार
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 1/10

जर्मनी के राजनेता हिटलर यूं तो अपनी तानाशाही के लिए ही ज्यादा याद किए जाते हैं लेकिन उनके कुछ विचार आगे बढ़ने और सफलता की ओर अग्रसर होने की सीख भी देते हैं. इनको याद रखेंगे तो मंजिल तक पहुंचने का आपका हौसला कभी कम नहीं होगा.(फोटो: getty)

  • 2/10

जानें हिटलर के सशक्‍त विचार जो आपको जीवन में नई राह देंगे.(फोटो: getty)

  • 3/10

1. कुशल और निरंतर प्रचार के ज़रिए लोगों को स्वर्ग भी नर्क की तरह दिखाया जा सकता है या एक बिलकुल मनहूस जीवन स्वर्ग की तरह पेश किया जा सकता है.(फोटो: getty)

Advertisement
  • 4/10

2. संघर्ष सभी चीजों का जनक है. जानवरों की दुनिया में इंसान मानवता के सिद्धांत से जीता या खुद को बचाता नहीं है बल्कि वह सिर्फ क्रूर संघर्ष के माध्यम से जिंदा रह पाता है.(फोटो: getty)

  • 5/10

3. किसी देश को जीतने के लिए सबसे पहले उसके नागरिकों को काबू में करना चाहिए.(फोटो: getty)

  • 6/10

4. पहले वे आपको इग्नोर करेंगे, फिर वे आप पर हंसेंगे, फिर वे आप से लड़ेंगे और तब आप जीतोगे.(फोटो: getty)

Advertisement
  • 7/10

5. कोई भी निर्णय लेने से पहले हजार बार सोचो. लेकिन एक बार निर्णय लेने के बाद कभी उसे मत पलटो. चाहे इसके लिए आपको हजारों तकलीफें उठानी पड़े.(फोटो: getty)

  • 8/10

6. व्यापक जनसंख्या किसी और ताकत से अधिक भाषण की अपील के प्रति संवेदनशील होती है.(फोटो: getty)

  • 9/10

7. महान असत्यवादी महान जादूगर भी होते हैं .(फोटो: getty)

Advertisement
  • 10/10

8. वह जो युवाओ को पसंद आता है. वह भविष्य में लाभ उठाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement