Advertisement

ट्रेंडिंग

भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, यात्रियों पर गिरा रैंप, कई घायल

रवीश पाल सिंह
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/5

भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुए एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया. शेड के वजन से रैंप का एक छोटा सा हिस्सा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों पर जा ग‍िरा. इसके बाद, चीख-पुकार का मंजर नजर आया.

  • 2/5

शेड और रैंप का हिस्सा गिरने से कुछ यात्री घायल हो गए. घायलों को तुरंत हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया. यह दुर्घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर गुरुवार सुबह घटी.

  • 3/5

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री काफी सहम गए. यह सब इतनी तेजी से हुआ क‍ि नीचे बैठे लोगों को हटने तंक का मौका नहीं म‍िला.

Advertisement
  • 4/5

जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अध‍िकार‍ियों को म‍िली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे. (Photo:ANI)

  • 5/5

रेलवे अध‍िकार‍ियों के मुताबिक, 6 यात्रियों के घायल होने आशंका है. सूत्रों के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. (Photo:ANI)

Advertisement
Advertisement