Advertisement

ट्रेंडिंग

75 साल की महिला ने सड़क पर हमलावर को किया परास्त, मिले 7 करोड़, पूरे पैसे किए दान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • 1/5

अमेरिका में कोरोना के कहर के बाद से ही एशियन-अमेरिकन समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं. कुछ समय पहले ही जायो जेन शी नाम की 75 साल की महिला पर सैन फ्रैंसिस्को में हमला हुआ था. इस महिला पर एक शख्स ने घूंसा जड़ा था जिसके बाद महिला ने भी बोर्ड से उसे मारा था. इस महिला पर हमले का वीडियो भी काफी वायरल भी हुआ था. (स्क्रीनग्रैब/ 
Dennis O' Donnell)

  • 2/5

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग महिला की मदद के लिए सामने आए थे और उनके मेडिकल खर्च के लिए 1 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 7 करोड़ की राशि ऑनलाइन डोनेट की गई थी. हालांकि इस महिला ने इस धनराशि को लेने से मना कर दिया है और उसने इस आर्थिक सहायता को एशियन-अमेरिकन समुदाय के उद्धार में लगाना चाहती हैं.  (स्क्रीनग्रैब/ Dennis O' Donnell)

  • 3/5

फंड जुटाने वाली वेबसाइट गोफंडमी पर एक शख्स ने इस मामले को लेकर अपडेट दिया है. जॉन चेन नाम के इस व्यक्ति ने अपडेट में लिखा कि इस महिला ने साफ तौर पर बताया है कि ये मुद्दा उनकी तकलीफ से कहीं ज्यादा बड़ा है और वे इसे एशियन-अमेरिकन समुदाय के खिलाफ एक्टिव हुए नस्लभेद को खत्म करने में इस्तेमाल कराने को लेकर प्राथमिकता देंगी.  (स्क्रीनग्रैब/ Dennis O' Donnell)

Advertisement
  • 4/5


बता दें कि जेन पर पिछले हफ्ते सैन फ्रेंसिस्को के मार्केट स्ट्रीट में हमला हुआ था. इससे एक दिन पहले ही एटलांटा क्षेत्र में 6 एशियन महिलाओं को एक सरफिरे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. चीन की रहने वाली जेन उस समय सड़क पार कर रही थीं कि अचानक उनके चेहरे पर किसी ने जोर से पंच जड़ दिया. इसके बाद जेन ने भी एक लकड़ी के बोर्ड से इस व्यक्ति पर हमला कर दिया था. (स्क्रीनग्रैब/ Dennis O' Donnell)

  • 5/5

39 साल के इस व्यक्ति की पहचान जेंकिंस के तौर पर हुई है. जेन के हमले से घायल होकर ये मौके से भागने की कोशिश करने लगा. इस व्यक्ति के मुंह से खून भी आ रहा था. सिक्योरिटी गार्ड ने भागकर इस शख्स को पकड़ लिया और पूछताछ में सामने आया कि ये इससे पहले भी 83 साल के एशियाई अमेरिकन समुदाय के एक व्यक्ति पर हमला कर चुका था. (स्क्रीनग्रैब/ Dennis O' Donnell) 

Advertisement
Advertisement