डिस्को-पार्टी नहीं, मंदिर दर्शन से 2026 का आगाज, यूपी के इन शहरों में रिकॉर्ड तोड़ भीड़

नए साल के जश्न का अंदाज उत्तर प्रदेश में बदलता दिख रहा है. जहां कभी युवाओं की पहली पसंद क्लब, होटल और हिल स्टेशन हुआ करते थे, वहीं अब मंदिरों की ओर बढ़ता रुझान एक नई तस्वीर पेश कर रहा है. यूपी में उभरती यह अध्यात्मिक लहर आने वाले समय में पर्यटन और संस्कृति दोनों की दिशा तय कर सकती है.

Advertisement
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देख मंत्रमुग्ध हुए सैलानी (Photo: PTI) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता देख मंत्रमुग्ध हुए सैलानी (Photo: PTI)

समर्थ श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली ,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

नया साल एक नई शुरुआत और कुछ नया करने का वादा, अब तक हमने देखा है कि 31 दिसंबर की शाम होते ही युवा क्लबों, डिस्को और होटलों की भीड़-भाड़ की तरफ दौड़ पड़ते थे, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में नजारा कुछ अलग ही है. यहां का माहौल बदल चुका है. यूपी के युवाओं ने पार्टी और शोर-शराबे वाले पुराने तरीके को किनारे कर दिया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का जो कायाकल्प हुआ है, उसने युवाओं की सोच को एक नई दिशा दी है. अब युवा पीढ़ी के लिए नए साल के जश्न का मतलब केवल डिस्को या क्लबों का शोर-शराबा नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और आस्था से जुड़ना हो गया है. अब लड़के-लड़कियां पूरे गर्व के साथ तीर्थ स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि अध्यात्म अब पुरानी पीढ़ी की चीज नहीं रह गया है. यह बदलाव साबित करता है कि युवा अब अपनी जड़ों की ओर लौट रहे हैं और उनके लिए भक्ति व दर्शन ही 'सेलिब्रेशन' का नया और आधुनिक तरीका बन गया है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर से लेकर काशी तक... नए साल का जश्न मनाने उमड़े लोग, कहीं जाम तो कहीं भक्ति का सैलाब

काशी, अयोध्या और मथुरा में युवाओं का नया जश्न

Advertisement

अगर हम आंकड़ों की नजर से देखें, तो इस साल यूपी के प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जो भीड़ नजर आ रही है, उसने बड़े-बड़े हिल स्टेशनों को भी पीछे छोड़ दिया है. इसी कड़ी में अयोध्या की बात करें तो 29 और 30 दिसंबर को ही रामलला के दर्शन के लिए 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी ओर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में पिछले तीन दिनों में 10 लाख और मथुरा में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है.

दिलचस्प बात यह है कि इन कतारों में सबसे ज्यादा संख्या उन नौजवानों की है, जो अपनी संस्कृति को सोशल मीडिया पर पूरी शान से प्रदर्शित कर रहे हैं. चूंकि 1 जनवरी को यह भीड़ और ज्यादा बढ़ने वाली है, लिहाजा प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं ताकि हर किसी का दर्शन सुगम हो सके.

इतना ही नहीं, युवाओं का यह बदला हुआ मिजाज डिजिटल दुनिया में भी तहलका मचा रहा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर #NewYear2026InAyodhya और #SpiritualNewYear जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. देखा जाए तो अब युवा दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर डिस्को की चेक-इन नहीं डाल रहे, बल्कि राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को साझा कर रहे हैं. हकीकत तो यह है कि पिछले साल प्रयागराज महाकुंभ में जो आध्यात्मिक अलख जगी थी, उसका असर अब यूपी के हर त्योहार और हर बड़े मौके पर साफ दिखाई देने लगा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पार्टी और शोर-शराबे से तौबा... 'डिजिटल डिटॉक्स' से होगी 2026 की शुरुआत

कनेक्टिविटी के पंख और उपेक्षा से बाहर निकलते यूपी के भव्य तीर्थ

धार्मिक पर्यटन में आए इस क्रांतिकारी बदलाव की सबसे बड़ी वजह है सुविधा और सुगमता. अयोध्या, काशी और मथुरा-वृंदावन जैसे  शहरों तक पहुंचने के लिए बिछाया गया रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी का जाल इस सफलता की बड़ी वजह बना है. लिहाजा, अब विंध्याचल, नैमिषारण्य और शुक्रताल जैसे पौराणिक स्थान भी उपेक्षा के दौर से बाहर निकलकर पर्यटन के नए केंद्र बन चुके हैं. जहां पहले इन जगहों पर जाना किसी चुनौती से कम नहीं था, वहीं अब बेहतरीन होटलों और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं ने इसे युवाओं के लिए कंफर्टेबल बना दिया है.

देखा जाए तो पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने युवाओं के मन में अपनी परंपराओं के प्रति एक नया गौरव पैदा किया है. कुल मिलाकर, यूपी अब केवल एक धार्मिक राज्य नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसा आध्यात्मिक हब बन गया है जो अपनी संस्कृति के दम पर पश्चिम की चमक को फीका कर रहा है. अब युवा पाश्चात्य संस्कृति के पीछे भागने के बजाय अपनी जड़ों से जुड़कर सुकून महसूस कर रहा है, जो उत्तर प्रदेश और देश के सांस्कृतिक भविष्य के लिए एक बहुत बड़ा और सुखद बदलाव है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement