Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Telegram: इस ऐप के इन टॉप 5 फीचर्स को शायद आप नहीं जानते होंगे!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST
  • 1/6

वॉट्सऐप प्राइवेसी विवाद के बाद Telegram की तरफ कई यूजर्स रुख कर रहे हैं. इसकी लोकप्रियता में खासा इजाफा देखने को मिला है. Telegram में काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं. लेकिन हो सकता है कि आपको इस ऐप के कई फीचर्स की जानकारी ना हो. आज हम आपको Telegram के ऐसे ही कई फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

  • 2/6

लाइव लोकेशन और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

Telegram यूजर्स वॉट्सऐप की ही तरह लाइव लोकेशन एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं. लेकिन टेलीग्राम की खास बात ये है कि इसमें दोनों पार्टीज प्रॉक्सिमिटी अलर्ट्स भी सेट कर सकते हैं. ये मिनी अलर्ट्स हैं जो दूसरे यूजर के क्लोज आते ही रिंग होंगे. उदाहरण के तौर पर आप किसी मॉल में अपने किसी फ्रेंड को खोजने के लिए 50 मीटर के दायरे के लिए प्रॉक्सिमिटी अलर्ट सेट कर सकते हैं. इसके बाद अपने आस-पास उसे ढूंढ सकते हैं.

  • 3/6

मैसेजेस साइलेंट और शेड्यूल करना

इस फीचर की मदद से यूजर्स रिसीवर को साइलेंट और शेड्यूल मैसेज भेज सकते हैं. यूजर्स को जब पता हो कि उनका दोस्त या बॉस मीटिंग में है तो वो उन्हें साइलेंट मैसेज भेज सकते हैं. जिससे यूजर्स को मैसेज तो मिलेगा लेकिन रिसीव करने वाले यूजर्स को मैसेज की आवाज नहीं सुनाई देगी. इसी तरह शेड्यूल मैसेज से यूजर अपने दोस्त या रिश्तेदार को किसी खास समय में मैसेज मिलने का टाइम सेट कर सकता है. ये फीचर उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जो रात के 12 बजे अपने दोस्त को बर्थ डे विश करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई दूसरा काम हो.

Advertisement
  • 4/6

फोटोज को एडिट और रिप्लेस करना

क्या आप कभी ऐसा हुआ कि आपने किसी को बिना एडिट की हुई फोटो भेज दी या उसमें कुछ हाइलाइट करना भूल गए. या किसी दिन पूरी तरह से कोई गलत फोटो ही चली गई. ऐसी स्थिति में टेलीग्राम आपकी मदद कर सकता है. दरअसल इस ऐप में यूजर्स को फोटो को भेजे जाने के बाद भी एडिट या रिप्लेस कर सकते हैं. केवल इसके लिए आपको भेजी तस्वीर पर लॉन्ग प्रेस करना होगा और टॉप से एडिट बटन को सेलेक्ट करना होगा.

  • 5/6

चैट फोल्डर

Telegram यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी के लिए चैट फोल्डर बनाने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स अपने ऑफिस ग्रुप के लिए अलग फोल्डर और घर वालों के लिए अलग फोल्डर बना सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा. वहां फोल्डर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद यूजर्स जितनी चाहें उतनी फोल्डर बना सकते हैं.

  • 6/6

पास के यूजर को लोकेट करना

Telegram ऐप यूजर्स को अपने पास के कॉन्टैक्ट को लोकेट करने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स टेलीग्राम में अपने पास के किसी मेंबर को तेजी से ऐड कर सकते हैं. इससे मैनुअल तरीके से कॉन्टैक्ट को सेव करने का झंझट खत्म हो जाता है. साथ ही यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल नियरबाय यूजर्स को खोजने और उनका ग्रुप बनाने के लिए भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement