Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Telegram: ऐप से वीडियो और वॉयस कॉल करने का तरीका यहां जानें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • 1/6

वॉट्सऐप के प्राइवेसी विवाद के बाद लोग Telegram और Signal की ओर रुख कर रहे है. लेकिन ये ऐप कुछ लोगों के लिए अभी नया है. Telegram ने कुछ महीने पहले ही वीडियो और वॉयस कॉल करने की सुविधा दी थी. कंपनी ने ये भी कहा है कि आने वाले दिनों में इसमें ग्रुप वीडियो कॉल्स का सपोर्ट भी दिया जाएगा. 

  • 2/6

एक अच्छी बात ये है कि Telegram में पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड मिलता है. इससे कॉल के दौरान आप बिना कॉल डिस्टर्ब किए बगैर ही दूसरे ऐप में जा सकते हैं और मैसेजेस चेक कर सकते हैं. एक छोटे से विंडो में आपका कॉल चलता रहेगा.

  • 3/6

टेलीग्राम में वॉयस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आते हैं. इससे आपके कॉल्स पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं. टेलीग्राम के मोबाइल वर्जन में कॉल ऑप्शन सीधे दिखाई नहीं देता है. ऐसे में आइए जानते हैं ऐप से कॉल या वीडियो कॉल करने का तरीका. 

Advertisement
  • 4/6

ऐसे करें Telegram ऐप से कॉल

- आपको सबसे पहले Telegram ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद जिस फ्रेंड को कॉल करना चाहते है उसके प्रोफाइल में जाएं.

  • 5/6

 - यहां आपको कॉन्टैक्ट इमेज और फोन नंबर दिखाई देगा. वहीं टॉप में दाएं साइड में कॉल और वीडियो कॉल के आइकन दिखेंगे.

  • 6/6

- कॉल करने के लिए आपको कॉल वाले आइकन पर क्लिक करना होगा.  इसी तरह वीडियो कॉल करने के लिए आपको वीडियो कॉल के आइकन पर क्लिक करना होगा. आपको बता दें वीडियो के लिए यूजर्स को कैमरे की परमिशन टेलीग्राम ऐप को देनी होगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement