Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद Aarogya Setu ऐप में इस तरह करें स्टेटस अपडेट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • 1/6

Aarogya Setu ऐप में एक नए फीचर को ऐड किया गया है. इससे Aarogya Setu पर आपको वैक्सीन लगी है या नहीं इसको लेकर स्टेटस दिखाया जाएगा. इससे लोगों को भविष्य में ट्रैवल करने में काम आएगा. अगर आप ने वैक्सीन ले ली है तो आपको इसके स्टेटस को Aarogya Setu ऐप में अपडेट करना होगा.


 

  • 2/6

अगर आपने एक ही वैक्सीन ली है तो इस ऐप पर partially vaccinated स्टेटस दिखाया जाएगा. अगर आपने पहला और दूसरा दोनों डोज ले लिया है तो स्टेटस में Vaccinated लिखा रहेगा. अगर आप दोनों डोज ले चुके हैं तो आप वैक्सीनेशन स्टेटस को चेंज कर सकते हैं. 
 

  • 3/6

इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आप वैक्सीनेशन स्टेटस चेंज कर सकते हैं. यहां आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से वैक्सीनेशन स्टेटस को चेंज कर सकते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

वैक्सीन स्टेटस अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों में उपलब्ध है. एक बार ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसको ओपन करके सेटअप कर लें. 
 

  • 5/6

Aarogya Setu पर यूजर को सेल्फ असेसमेंट के बाद वैक्सीनेशन स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन दिया जाता है. यूजर जिन्होंने एक ही वैक्सीन डोज ली है उनके आगे partially vaccinated स्टेटस दिखाया जाएगा जबकि जिनलोगों ने दोनों वैक्सीन डोज ली है उनके आगे vaccinated स्टेटस दिखाया जाएगा. 
 

  • 6/6

ये स्टेटस यूजर के सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर होता है जिसे उन्होंने सेल्फ असेसमेंट के दौरान बताया था. अनवेरिफाईड स्टेटस ओटीपी बेस्ड चेक के बाद वेरिफाई हो जाएगा. सिंगल डोज लेने पर सिंगल ब्लू कलर का बॉर्डर आ जाता है जबकि दोनों डोज लेने पर डबल ब्लू बॉर्डर आ जाता है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement