नीरज चोपड़ा ने भारत-PAK की तनातनी पर किया भगवान राम का ज‍िक्र, सहवाग के पोस्ट ने उड़ाया गर्दा, देखें ख‍िलाड़‍ियों के र‍िएक्शन

Indian Players Reaction on Indo-Pak Tension: नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग सहित भारत की शीर्ष खेल हस्तियों ने पाकिस्तान में आतंकी ढांचे के खिलाफ देश की सैन्य कार्रवाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उन्हें ‘भारत की आत्मा’ करार दिया.

Advertisement
भारत-पाक‍िस्तान के बीच टकराव पर वीरेंद्र सहवाग, नीरज चोपड़ा समेत कई ख‍िलाड़‍ियों ने र‍िएक्शन दिया है. भारत-पाक‍िस्तान के बीच टकराव पर वीरेंद्र सहवाग, नीरज चोपड़ा समेत कई ख‍िलाड़‍ियों ने र‍िएक्शन दिया है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

Indian Players Reaction on Indo-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारतीय सेना को पूरा समर्थन दिया है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, पीवी सिंधु, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने भी भारत के सैन्य अभ‍ियान पर पोस्ट शेयर किया. 

नीरज चोपड़ा ने सेना की बहादुरी और आतंकवाद के खिलाफ उनके मजबूत इरादों की तारीफ की है. नीरज ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर एक संदेश लिखते हुए देशवासियों से अपील की कि वे इन मुश्किल हालात में जिम्मेदारी से व्यवहार करें. 

Advertisement

उन्होंने लिखा- हमें अपनी बहादुर भारतीय सेना पर गर्व है, जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की रक्षा कर रही है. आइए हम भी अपना फर्ज निभाएं और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें. जय हिंद, जय भारत, जय हिंद की सेना. नीरज ने एक और पोस्ट शेयर किया और ल‍िखा- पूरा देश अपनी सेना के साथ है. वीर भोग्या वसुन्धरा, राजा रामचन्द्र की जय. 

नीरज चोपड़ा दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं, अब 24 जून को चेक गणराज्य में होने वाली 'ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025' एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. पिछले दो सालों में चोट के कारण वह इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वह पहली बार इसमें भाग लेंगे. 

पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने मौजूदा हालात के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. सहवाग ने एक्स पर पोस्ट किया- पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना है जब उनके पास चुप रहने का मौका था. वे अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए आगे बढ़े हैं, उनके बारे में इतना कुछ बोलते हैं. हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा.

Advertisement

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने पोस्ट किया-भारतीय सशस्त्र बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए- आपका साहस, अनुशासन और बलिदान हमारे राष्ट्र की आत्मा हैं. ऑपरेशन सिंदूर जैसे क्षणों में, हमें उस मौन शक्ति और नि:स्वार्थ सेवा की याद आती है जो हमारे तिरंगे को ऊंचा रखती है. भारत आपके साथ खड़ा है. जय हिंद.


कोहली ने ल‍िखा इमोशनल पोस्ट 
भारत-PAK टेंशन के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस कठिन समय में देश की रक्षा कर रहे सशस्त्र बलों के साथ हम एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं. हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे.' 


कोहली ने आगे लिखा, 'हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के लिए हमेशा आभारी हैं. जय हिंद.'

रोहित ने कहा-ज‍िम्मेदार नागर‍िक बनें 
रोहित शर्मा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारतीय सेनाओं की सराहना की, अफवाहों से बचने की अपील की. रोहित न लिखा- हर पल, हर फैसले के साथ मुझे हमारी इंडियन आर्मी, एयरफोर्स और नेवी पर बहुत गर्व होता है. हमारे जवान देश की शान के लिए डटे हुए हैं, ऐसे समय में हम सभी भारतीयों की ज़िम्मेदारी है कि किसी भी अफवाह को न फैलाएं और न ही उस पर भरोसा करें, सभी सुरक्षित रहें. #OperationSindoor #जयहिंद.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement