IPL 2022 CSK vs MI fantasy 11 prediction: धोनी के लिए अब 'करो या मरो', ये हो सकती है मुंबई-चेन्नई की प्लेइंग-11

IPL में आज (गुरुवार) चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर होगी. आप अपनी दो तरह की फैंटेसी 11 बना सकते हैं. इसमें किसे कप्तान-उपकप्तान बनाए, इसके लिए यहां देखिए...

Advertisement
MS Dhoni and Kieron Pollard (@IPL) MS Dhoni and Kieron Pollard (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • IPL में आज धोनी और रोहित आमने-सामने
  • प्लेऑफ के लिए धोनी को हर हाल में जीत जरूरी

IPL 2022 CSK vs MI fantasy 11 prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होने वाली है. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. 

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का है. यदि इस मैच में चेन्नई टीम हारती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

Advertisement

चेन्नई टीम को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतना होगा

चेन्नई टीम ने अब तक 11 में से 4 मैच जीते हैं और उसके 8 पॉइंट्स हैं. सीएसके को अब तीन मुकाबले खेलने हैं. यदि इनमें से एक भी मैच हारती है, तो प्लेऑफ की उम्मीद छोड़नी होगी. फिलहाल चेन्नई टीम 9वें पायदान पर काबिज है. जबकि मुंबई टीम ने 11 में से सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं. यह टीम सबसे आखिरी यानी 10वें नंबर पर है.

रोहित पिछली दो हार का बदला लेना चाहेंगे

मुंबई और चेन्नई टीम के बीच खेले गए पिछले 5 मुकाबलों की बात करें, तो इसमें धोनी की टीम ही भारी रही है. चेन्नई ने 5 में से तीन मैच जीते हैं, जबकि दो में मुंबई को सफलता मिली. चेन्नई ने पिछले दो मुकाबलों में लगातार मुंबई को हराया है. ऐसे में रोहित शर्मा इस बार धोनी के खिलाफ पिछली दोनों हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

Advertisement

ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, शिवम दुबे, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा और मुकेश चौधरी.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स/रमनदीप सिंह, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी/रिले मेरेडिथ.

फैंटेसी-11

लो-रिस्क प्लेइंग-11
डेवॉन कॉन्वे (कप्तान), टिम डेविड (उपकप्तान), ईशान किशन, रोहित शर्मा, अंबति रायडू, तिलक वर्मा, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और महीश तीक्ष्णा.

हाई-रिस्क प्लेइंग-11
ईशान किशन (कप्तान), (उपकप्तान), रोहित शर्मा, डेवॉन कॉन्वे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षना और कुमार कार्तिकेय.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement