SL vs IND 1st T20 Highlights: सूर्या की तूफानी पारी के बाद स्पिनर्स का चला जादू, पहले टी20 में श्रीलंका पस्त... 'महागुरु' गंभीर की जीत से बोहनी

Sri Lanka vs India 1st T20I 2024: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई पल्लेकेल में पहला टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 43 रनों से जीत हासिल की. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और रियान पराग की अहम भूमिका रही.

Advertisement
Team India (@Getty Images) Team India (@Getty Images)

aajtak.in

  • पल्लेकेल ,
  • 27 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

Sri Lanka vs India 1st T20I 2024 Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई (शनिवार) को खेला गया. पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 43 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

Advertisement

मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टारगेट का पीछा समय एक समय 14 ओवर्स में एक विकेट पर 140 रन बना लिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मैच श्रीलंका जीत भी सकता है, लेकिन 15वें ओवर में अक्षर पटेल ने पथुम निसंका और कुसल परेरा को आउट करके बाजी पलट दी. इसके बाद तो श्रीलंकाई पारी ट्रैक से उतर गई. नतीजतन श्रीलंका ने 30 रनों पर 9 विकेट खो दिए.

रियान पराग की कातिलाना गेंदबाजी

श्रीलंका की ओर से ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. निसंका ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. वहीं कुसल मेंडिस ने 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुसल परेरा (20) और कामिंदु मेंडिस (12) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से रियान पराग ने 5 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिला. मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने भी एक-एक सफलता हासिल की.

Advertisement

इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 213 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पावरप्ले में धांसू बैटिंग की और दोनों ने 6 ओवरों में 74 रनों की पार्टनरशिप की. शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल रहे. शुभमन को दिलशान मदुशंका ने चलता किया. शुभमन के बाद श्रीलंका को यशस्वी का भी विकेट मिल गया, जो वानिंदु हसारंगा की गेंद पर स्टम्प आउट हुए. यशस्वी ने 21 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.

सूर्यकुमार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी, पंत भी छाए

यशस्वी के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला. पंत-सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी. सूर्या ने इस दौरान सिर्फ 22 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी. सूर्या ने 8 चौके और दो सिक्स की मदद से 26 गेंदों पर 58 रन बनाए. सूर्या को मथीशा पथिराना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद भारत ने हार्दिक पंड्या (9) और रियान पराग (7) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. ये दोनों खिलाड़ी मथीशा पथिराना का शिकार बने. ऋषभ पंत दुर्भाग्यशाली रहे कि वो अर्धशतक नहीं जड़ सके. पंत ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 33 गेंदों पर 49 रन बनाए. पंत का विकेट भी पथिराना ने लिया. आखिरी ओवर में रिंकू सिंह भी 1 रन बनाकर असिथा फर्नांडो का शिकार बने. हालांकि तब तक भारत बड़े स्कोर तक पहुंच चुका था. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

Advertisement

बता दें कि भारत की ओर से शिवम दुबे, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर और खलील अहमद पहले टी20 मैच में नहीं खेले. टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेल में होंगे. दोनों ही टीमों की कमान इस बार नए हाथों में है. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि श्रीलंका की टी20 टीम की कमान चर‍िथ असलंका संभाल रहे हैं. वहीं, इस सीरीज से भारत के ल‍िए गौतम गंभीर के कोचिंग युग का आगाज होने जा रहा है.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका.

भारत की प्लेइंग 11: शुभमन ग‍िल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.

जब पहली बार टी20 में भ‍िड़े लंका-भारत 

दोनों ही देशों के बीच सबसे 10 फरवरी 2009 को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम किया था. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 171/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारत ने इस टारगेट को 4 गेंदें शेष रहते 174/7 का स्कोर बनाकर अपने नाम किया था.

Advertisement

इस मैच में जीत के हीरो पठान ब्रदर्स थे. यूसुफ पठान ने जहां 10 गेंदों पर 22 रन तो इरफान पठान ने 16 गेंदों पर 33 रन जड़े थे. प्लेयर ऑफ द मैच यूसुफ ने तब मैच में 2 विकेट भी लिए थे, वहीं इरफान ने 1 विकेट भी झटका था. 

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (कुल) 
मैच: 30, भारत जीता: 20, श्रीलंका 9, मैच बेनतीजा: 1

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (वेन्यू श्रीलंका)
कुल मैच: 9, भारत जीता: 6, श्रीलंका 3  

भारत और श्रीलंका के बीच हेड टू हेड (वेन्यू भारत)
कुल मैच: 17, भारत जीता: 13, श्रीलंका जीता: 3, मैच बेनतीजा: 1

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement