Robin Uthappa: स्टार इंडियन क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने लिया संन्यास, टी-20 वर्ल्डकप विजेता टीम का थे अहम हिस्सा

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट की सभी फॉर्म से संन्यास ले लिया है. बुधवार को रॉबिन उथप्पा ने सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया. रॉबिन उथप्पा टी-20 वर्ल्डकप 2007 जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे.

Advertisement
Robin Uthappa (File Pic) Robin Uthappa (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप 2007 की विनिंग टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट की सभी फॉर्म से संन्यास से लिया है. 14 सितंबर को रॉबिन उथप्पा ने इसका ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया. खास बात ये है कि 14 सितंबर को ही 2007 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के 15 साल पूरे हुए हैं, जिसमें बॉलआउट में रॉबिन उथप्पा ने भी भारत को अहम प्वाइंट दिलवाया था.

Advertisement

रॉबिन उथप्पा ने अपने संदेश में लिखा है कि अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बेहद सम्मान की बात रही. हर अच्छी चीज़ का अंत आता है, मैं भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास का ऐलान करता हूं.

रॉबिन उथप्पा ने एक लंबा संदेश भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 साल से अपने राज्य, देश को अलग-अलग लेवल पर रिप्रेजेंट करते रहे हैं. यह एक शानदार सफर रहा, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव भी थे. इस दौरान मैंने बतौर इंसान काफी कुछ सीखने की कोशिश की और सीखा भी.

रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था, उन्होंने कुल 46 वनडे मैच खेले. इसमें उनके नाम 25.94 की औसत से 934 रन रहे. रॉबिन उथप्पा ने 6 वनडे अर्धशतक भी जड़े. वहीं, भारत के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल में रॉबिन उथप्पा के नाम 24.90 की औसत से 249 रन रहे. रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था, जब उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया था. 

Advertisement

अगर आईपीएल की बात करें तो रॉबिन उथप्पा यहां एक सफल बल्लेबाज साबित हुए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम शामिल है. रॉबिन ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले, इनमें उनके नाम 27.51 की औसत से 4952 रन रहे. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 27 अर्धशतक जमाए. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement