PBKS vs RCB Highlights, IPL 2025: कोहली-पडिक्कल की दमदार पारी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिया बदला... पंजाब किंग्स को उसके घर में हराया

आईपीएल 2025 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर हुई. इस मैच में आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की, इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स से अपने घर में मिली हार का बदला ले लिया.

Advertisement
Virat Kohli (Photo-BCCI) Virat Kohli (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़),
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

Punjab Kings (PBKS) vs Royal Challengers Bengaluru (RCB) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-37 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हरा दिया. 20 अप्रैल (रविवार) को मु्ल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली (73*) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

Advertisement

आरसीबी ने पूरा किया बदला...

मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये आठ मैचों में पांचवीं जीत रही. वहीं पंजाब किंग्स की इतने ही मैचों में ये तीसरी हार रही. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स से अपने घर में मिली हार का बदला ले लिया. 18 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की थी.

मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में फिल साल्ट का विकेट गंवा दिया. साल्ट 1 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. इसके बाद विराट कोहली ने 'इम्पैक्ट सब' देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप के दौरान देवदत्त ने अटैकिंग रवैया अपनाया और 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. देवदत्त ने चार छक्के और पांच चौकों की मदद से 35 बॉल पर 61 रन बनाए. देवदत्त का विकेट 'इम्पैक्ट सब' हरप्रीत बराड़ ने लिया.

Advertisement

देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार संग इनिंग्स को बढ़ाया. दोनों के बीच 34 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान ही कोहली ने 43 बॉल पर अपनी फिफ्टी कर ली, जो उनके आईपीएल करियर की 59वीं फिफ्टी रही. पाटीदार 12 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. पाटीदार के आउट होने के बाद कोहली और जितेश शर्मा (11*) ने आरसीबी को जीत के द्वार तक पहुंचाया. किंग कोहली ने सात चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोरकार्ड: (159/3, 18.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
फिल साल्ट कैच इंगलिस, बोल्ड अर्शदीप सिंह 1
विराट कोहली नाबाद 73*
देवदत्त पडिक्कल कैच नेहाल वढेरा, बोल्ड हरप्रीत बराड़ 61
रजत पाटीदार कैच जानसेन, बोल्ड युजवेंद्र चहल 12
जितेश शर्मा नाबाद 11*

विकेट पतन: 6-1 (फिल साल्ट, 0.6 ओवर), 109-2 (देवदत्त पडिक्कल, 12.3 ओवर),  143-3 (रजत पाटीदार, 16.4 ओवर)

अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब ने गंवाया मोमेंटम
पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 157 रन बनाए थे. पंजाब की शुरुआत अच्छी रही. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने मिलकर 26 गेंदों पर 42 रनों की पार्टनरशिप की. प्रियांश को स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने आउट किया. प्रियांश ने तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 15 बॉल पर 22 रन बनाए. फिर क्रुणाल ने दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह को भी चलता कर दिया. प्रभसिमरन ने 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. कप्तान श्रेयस अय्यर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो 6 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर चलते बने. वहीं नेहाल वढेरा 5 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हुए.

Advertisement

नेहाल वढेरा के आउट होने के समय पंजाब का स्कोर 4 विकेट पर 76 रन था. यहां से जोश इंगलिस और शशांक सिंह के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को स्पिनर सुयश शर्मा ने 14वें ओवर में तोड़ा, जब उन्होंने इंगलिस को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. इंगलिस ने 2 चौके और एक सिक्स की मदद से 17 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. फिर उसी ओवर में सुयश ने मार्कस स्टोइनिस (1) को भी बोल्ड कर दिया.

मार्कस स्टोइनिस के आउट होने के बाद शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने 43 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. शशांक ने 1 चौके की मदद से 33 बॉल 31* रन बनाए. वहीं जानसेन ने 20 गेंदों पर 25* रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के शामिल रहे. आरसीबी की ओर से सुयश शर्मा और क्रुणाल पंड्या को दो-दो विकेट मिला. वहीं रोमारियो शेफर्ड ने एक सफलता हासिल की.

पंजाब किंग्स का स्कोरकार्ड: (157/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
प्रियांश आर्य कैच डेविड, बोल्ड क्रुणाल पंड्या 22
प्रभसिमरन सिंह कैच डेविड, बोल्ड क्रुणाल पंड्या 33
श्रेयस अय्यर कैच क्रुणाल, बोल्ड रोमारियो शेफर्ड 6
जोश इंगलिस बोल्ड सुयश शर्मा 29
नेहाल वढेरा रन आउट 5
शशांक सिंह नाबाद 31*
मार्कस स्टोइनिस बोल्ड सुयश शर्मा 1
मार्को जानसेन नाबाद 25*

विकेट पतन: 42-1 (प्रियांश आर्य, 4.2 ओवर), 62-2 (प्रभसिमरन सिंह, 6.1 ओवर), 68-3 (श्रेयस अय्यर, 7.4 ओवर), 76-4 (नेहाल वढेरा, 9 ओवर), 112-5 (जोश इंगलिस, 13.2 ओवर), 114-6 (मार्कस स्टोइनिस, 13.5 ओवर)

Advertisement

इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया. खराब फॉर्म में चल रहे इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया. लिविंगस्टोन की जगह कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: हरप्रीत बराड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: देवदत्त पडिक्कल

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 17 मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत नसीब हुई. यानी दोनों टीमों के बीच मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है.

पंजाब vs बेंगलुरु H2H
कुल IPL मैच: 35
पंजाब जीता: 18
बेंगलुरु जीता: 17

पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, जोश इंगलिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, पायला अविनाश, मुशीर खान, हरनूर सिंह, कुलदीप सेन, अजमतुल्लाह उमरजई, एरॉन हार्डी, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, स्वास्तिक चिकारा, मोहित राठी, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement