LSG vs GT Highlights, IPL 2025: निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी... एडेन मार्करम भी चमके, लखनऊ ने गुजरात को आखिरी ओवर में हराया

आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की टक्कर हुई. मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement
Nicholas Pooran (Photo-BCCI) Nicholas Pooran (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

Lucknow Super Giants (LSG) vs Gujarat Titans (GT), IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-26 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 6 विकेट से हरा दिया. 12 अप्रैल (शनिवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19.3 ओवर में हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की मौजूदा सीजन में छह मैचों में ये चौथी जीत रही. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की छह मैचों में ये दूसरी हार रही.

Advertisement

पूरन की तूफानी पारी ने उड़ाए गुजरात के होश!
टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान ऋषभ पंत और एडेन मार्करम ने मिलकर 6.2 ओवरों में 65 रनों की पार्टनरशिप की. पंत 21 रन (18 गेंद, 4 चौके) बनाकर 'इम्पैक्ट सब' प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. पंत के बाद निकोलस पूरन बैटिंग करने आए और उन्होंने रनों की रफ्तार और बढ़ा दी. पूरन ने आर. साई किशोर के एक ओवर में तीन छक्के जड़े. इसी बीच एडेन मार्करम ने भी अपनी फिफ्टी कर ली. नतीजतन लखनऊ ने 10 ओवर में ही 114 रन बना डाले.

गुजरात टाइटन्स को दूसरी सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई, जिन्होंने एडेन मार्करम को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. मार्करम ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों पर 58 रन बनाए. मार्करम और पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. मार्करम के आउट होने के कुछ देर बाद निकोस पूरन ने 23 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

Advertisement

निकोलस पूरन 61 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हुए. पूरन ने 34 गेंदों का सामना किया और सात छक्के के अलावा एक चौका जड़ा. यहां से लखनऊ की जीत की राह आसान हो गई. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 6 रन बनाने थे, जिसे उसने तीसरी ही बॉल पर बना लिया. 'इम्पैक्ट सब' आयुष बदोनी 28 और अब्दुल समद 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोरकार्ड: (186/4, 19.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम कैच शुभमन, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 58
ऋषभ पंत कैच सुंदर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 21
निकोलस पूरन कैच शाहरुख, बोल्ड राशिद खान 61
आयुष बदोनी नाबाद 28*
डेविड मिलर बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 7
अब्दुल समद नाबाद 2*

विकेट पतन: 65-1 (ऋषभ पंत, 6.2 ओवर), 123-2 (एडेन मार्करम, 11.1 ओवर), 155-3 (निकोलस पूरन, 15.2 ओवर), 174-4 (डेविड मिलर, 18.4 ओवर)

शुभमन-सुदर्शन के अर्धशतक, फिर विकेटों का पतझड़
गुजरात टाइटन्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 180 रन बनाए थे. गुजरात की शुरुआत काफी जबरदस्त रही. कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दौरान शुभमन ने 31 गेंदों पर फिफ्टी पर पूरी की. जबकि सुदर्शन ने 50 रनों के आंकड़े को छूने के लिए 32 गेंदें लीं. लखनऊ को पहली सफलता 13वें ओवर में मिली, जब शुभमन गिल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आवेश खान की गेंद पर एडेन मार्करम के हाथों लपके गए. शुभमन ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 38 बॉल पर 60 रन बनाए.

Advertisement

फिर स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को चलता कर दिया. सुदर्शन ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें सात चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. जबकि सुंदर के बल्ले से 2 रन निकले. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी 16 रन बनाकर स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी का शिकार बने.

लगातार विकेट्स गिरने के चलते गुजरात टाइटन्स 200 रनों के आंकड़े से काफी दूर रह गई. पारी के आखिरी ओवर में भी गुजरात टाइटन्स ने शेरफेन रदरफोर्ड (22) और राहुल तेवतिया (0) के विकेट खोए. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके. दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान को एक-एक सफलता हाथ लगी. देखा जाए तो गुजरात ने आखिरी 8 ओवरों में 60 रन बनाए और उसके 6 विकेट गिरे.

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (180/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन कैच पूरन, बोल्ड रवि बिश्नोई 56
शुभमन गिल कैच मार्करम, बोल्ड आवेश खान 60
जोस बटलर कैच शार्दुल, बोल्ड दिग्वेश सिंह राठी 16
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड रवि बिश्नोई 2
शेरफेन रदरफोर्ड LBW शार्दुल ठाकुर 22
शाहरुख खान नाबाद 11*
राहुल तेवतिया कैच मार्करम, बोल्ड शार्दुल ठाकुर 0
राशिद खान नाबाद 4*

विकेट पतन: 120-1 (शुभमन गिल, 12.1 ओवर), 122-2 (साई सुदर्शन, 13.1 ओवर), 127-3 (वॉशिंगटन सुंदर, 13.6 ओवर), 145-4 (जोस बटलर, 16.4 ओवर), 176-5 (शेरफेन रदरफोर्ड , 19.3 ओवर), 176-6 (राहुल तेवतिया, 19.4 ओवर)

Advertisement

इस मुकाबले के लिए गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग-11 में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया. ऐसे में कुलवंत खेजरोलिया बाहर बैठे. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने बल्लेबाज हिम्मत सिंह को प्लेइंग-11 में जगह दी. लखनऊ के बैटर मिचेल मार्श पारिवारिक कारणों से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे.

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब: प्रसिद्ध कृष्णा

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई
इम्पैक्ट सब: आयुष बदोनी

आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 4 मुकाबलों में गुजरात टाइटन्स को जीत मिली. दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन में एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत हासिल की थी.

लखनऊ VS गुजरात H2H
कुल मैच: 6
गुजरात जीता:4
लखनऊ जीता: 2

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement