KKR vs GT Playing XI: शुभमन-सुदर्शन काटेंगे गदर... या वरुण चक्रवर्ती की चलेगी फिरकी, ये हो सकती है कोलकाता-गुजरात की प्लेइंग 11

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात ने 2 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता. एक मैच बारिश के चलते धुल गया.

Advertisement
Sai Sudharsan and Shubman Gill (Courtesy: PTI) Sai Sudharsan and Shubman Gill (Courtesy: PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज (21 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर गुजरात टाइटन्स (GT) से होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे. वहीं शुभमन गिल के कंधों पर गुजरात टाइटन्स की जिम्मेदारी रहेगी.

Advertisement

...जब पंजाब किंग्स के सामने ढेर हो गई KKR

मौजूदा आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने अबतक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने इतने ही मैच खेलकर तीन में जीत हासिल की है. केकेआर को अपने पिछले मैच में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था, जब उसकी पूरी टीम मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 112 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 95 रनों पर आउट हो गई थी.

कोलकाता की टीम के लिए चिंता का सबब उसके प्रमुख बल्लेबाजों का फॉर्म है. वेंकटेश अय्यर ने 24.20 की औसत से केवल 121 रन बनाए हैं, जबकि रमनदीप सिंह ने छह पारियों में सिर्फ 29 रन बनाए. आंद्रे रसेल भी चल नहीं पाए हैं और उन्होंने पांच पारियों में 34 रन स्कोर किए हैं. वहीं रिंकू सिंह के नाम 38.66 की औसत से 116 रन दर्ज हैं. कप्तान अजिंक्य रहाणे (221 रन) और युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (170 रन) ने जरूर इंटेंट दिखाया है. टॉप ऑर्डर में क्विंटन डिकॉक और सुनील नरेन ने भी कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत की है.

Advertisement

उधर गुजरात टाइटन्स का गेंदबाजी आक्रमण उसकी बड़ी ताकत रहा है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने सात मैचों में 14.35 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. जबकि बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर ने 11 विकेट चटकाए हैं और वो ईडन की सतह से फायदा उठा सकते हैं. मोहम्मद सिराज भी इस सीजन में 11 विकेट ले चुके हैं. बल्लेबाजी विभाग में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (365 रन) और जोस बटलर (315 रन) का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है.

ईडन गार्डन्स की पिच स्पिनर्स के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों की परीक्षा कोलकाता के स्पिन बॉलर्स ले सकते हैं. ये देखना होगा कि जोस बटलर, साई सुदर्शन और शुभमन गिल विपक्षी टीम के स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का किस तरह सामना करते हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने 2 मैचों में जीत हासिल की. वहीं कोलकाता नाइट राडर्स ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था, जो बारिश के चलते धुल गया. 

कोलकाता Vs गुजरात H2H
कुल मैच: 4
गुजरात जीता: 2
कोलकाता जीता: 1
बेनतीजा: 1

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्किया, वरुण चक्रवर्ती.

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: क्विंटन डिकॉक, जोस बटलर (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement