IND vs SA Highlights: साइमन हार्मर के आगे भारतीय बल्लेबाजों का सरेंडर... 124 रन भी चेज नहीं कर पाए, साउथ अफ्रीका ने जीता कोलकाता टेस्ट
IND vs SA, 1st Test Day 3: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी खराब प्रदर्शन किया.
Advertisement
कोलकाता टेस्ट में साइमन हार्मर ने बरपाया कहर (Photo: Getty)
India vs South Africa, 1st Test Day 3: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से जीत हासिल की. भारतीय टीम चेज के दौरान दूसरी पारी में 93 रनों पर ही सिमट गई. मुकाबले तीसरे दिन (16 नवंबर) के दूसरे ही सेशन में समाप्त हो गया. साउथ अफ्रीका के लिए स्पिनर हार्मर ने इस मुकाबले में कुल 8 विकेट (दोनों पारियों में चार-चार) चटकाए. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है.
Advertisement
मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रनों की लीड मिली. फिर दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए और भारत के सामने 124 रनों का टारगेट सेट किया.
रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही. मार्को जानसेन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (0 रन) और केएल राहुल (1 रन) को सस्ते में चलता कर दिया. फिर तीसरा विकेट ध्रुव जुरेल (13 रन) के रूप में गिरा, जो टी20 स्टाइल शॉट मारने के चक्कर में साइमन हार्मर का शिकार बने. हार्मर ने इसके बाद स्टैंडिंग कैप्टन ऋषभ पंत (2 रन) का विकेट लिया. वहीं रवींद्र जडेजा (18 रन) भी क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद हार्मर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए.
भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद वॉशिंगटन सुंदर थे, जिन्हें पार्टटाइम स्पिनर एडेन मार्करम ने आउट किया. सुंदर ने 92 गेंदों पर सर्वाधिक 31 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. हार्मर ने फिर कुलदीप यादव को आउट कर स्कोर 7/77 कर दिया. अक्षर पटेल ने केशव महाराज के ओवर में दो छक्के समेत 16 रन बटोरे, लेकिन वो उसी ओवर में एक और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए. अक्षर के बाद भारत ने मोहम्म सिराज का भी विकेट तुरंत गंवा दिया. शुभमन गिल बैटिंग के लिए अनुपलब्ध थे और भारतीय पारी सिमट गई.
ऐसी रही साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी कहर बरपाया. 91 रनों के स्कोर तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट गंवा दिए. रवींद्र जडेजा ने एडेन मार्करम (4 रन), वियान मुल्डर (11 रन), टोनी डी जोरजी (2 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (5 रन) को आउट करके अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने भी जडेजा का बखूबी साथ दिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने दूसरे दिन के आखिरी घंटे में बल्ले से इंटेंट दिखाया.
खेल के तीसरे दिन भी बावुमा ने दमखम दिखाया. बावुमा ने कॉर्बिन बॉश (25 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. साउथ अफ्रीका के आखिरी दो विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले. सिराज ने साइमन हार्मर (7) और केशव महाराज (0 रन) को चलता किया. बावुमा ने चार चौके की मदद से 136 बॉल पर 55* रन बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट अपने नाम किए.
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड: (153/10, 54 ओवर्स)
भारत की पहली पारी: साइमन हार्मर ने बरपाया कहर
साउथ अफ्रीका की तरह भारतीय बल्लेबाजों का भी पहली पारी में बुरा हाल रहा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर (29 रन), रवींद्र जडेजा (27 रन) और ऋषभ पंत (27 रन) को भी स्टार्ट मिले, लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. कप्तान शुभमन गिल चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. साउथ अफ्रीका के लिए स्पिनर साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. मार्को जानसेन को भी तीन सफलताएं हासिल हुईं.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी: जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट
साउथ अफ्रीका का स्कोर पहली पारी में एक समय बिना किसी नुकसान के 57 रन था, लेकिन उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया. नतीजा ये हुआ कि मेहमान टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया. वियान मुल्डर (24 रन), टोनी डी जोरजी (24 रन) और रयान रिकेल्टन (23 रन) भी कुछ रन बनाने में कामयाब रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को भी दो-दो कामयाबी हासिल हुईं.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड: 159/10 (54.6 ओवर)
पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, साइमन हार्मर और केशव महाराज.
भारत vs साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल टेस्ट मैच- 45
भारत ने जीते- 16
साउथ अफ्रीका ने जीते-19
ड्रॉ-10
ईडन गार्डन्स में भारत का प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल टेस्ट मैच-43
भारत ने जीते- 13
भारत ने हारे- 10
ड्रॉ-20
भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट (H2H) ईडन गार्डन्स में
कुल टेस्ट मैच-4
भारत ने जीते- 2
साउथ अफ्रीका ने जीते- 2
aajtak.in