IND vs AUS, KL Rahul Shubman Gill: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेगा ये धुरंधर, शुभमन गिल बाहर!

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और वो अभी कुछ दिन फैमिली के साथ रहना चाहते हैं.

Advertisement
Shubman Gill and KL Rahul Shubman Gill and KL Rahul

aajtak.in

  • पर्थ (ऑस्ट्रेलिया),
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. इस टूर पर भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisement

तो पर्थ टेस्ट में खेलेगा ये धुरंधर, रोहित-गिल बाहर!

पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है. राहुल भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद चोट खा बैठे थे. राहुल के दाएं कोहनी में चोट लगी थी. इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि राहुल अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

केएल राहुल के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल संग पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है. बता दें कि रोहित का पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और वो अभी कुछ दिन फैमिली के साथ रहना चाहते हैं. रोहित के एडिलेड टेस्ट के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है. उधर शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना ना के बराबर है.  

Advertisement

प्रैक्टिस मैच में दूसरे स्लिप पर कैच लेने के दौरान शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में चोट लग गई. वह चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और टेस्ट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, उनका समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा. अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं, जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है.

एडिलेड में दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू हो रहा है, तो संभावना है कि शुभमन गिल उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. प्रैक्टिस के दौरान सरफराज खान की भी कोहनी में चोट लग गई थी. वह अपनी कोहनी पकड़े हुए बाहर जाते नजर आए थे. हालांकि सरफराज पर्थ टेस्ट के लिए फिट हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज ने एक मैच में 150 रनों की पारी खेली थी.

देखा जाए तो केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. राहुल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेल‍ियन लौट गए थे. इसके बाद उन्हें बाकी के दो मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भी केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकले, जहां वो भारत-ए टीम का पार्ट थे. राहुल पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 10 रन बना सके थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement