बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के ओपनिंंग टेस्ट यानी पर्थ टेस्ट के ताजा हालात के बारे में कहा जाए कि यह भारत की झोली में है... और बुमराह एंड कंपनी इस मुकाबले में बंपर बढ़त बना चुकी है तो बात बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगी. कुल मिलाकर पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम कमांडिंग पोजीशन में है.
मैच के दूसरे दिन स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 172/0 है. टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है. इस मैच में दूसरे दिन भी भारत के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. बुमराह की गेंदबाजी, यशस्वी जायसवाल और केएल की बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान बने.
यशस्वी जायसवाल (90 नाबाद) शतक के करीब हैं, वहीं केएल राहुल (62 नाबाद) भी जमे हुए हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी.
भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर आउट हुई. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे 4 विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपनी पहली पारी में 104 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की BGT टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हुआ था.
क्लिक करें: पर्थ टेस्ट मैच के दूसरे दिन की हाइलाइट्स पढ़ें और VIDEO नीचे देखें...
20 साल बना बना ये अनोखा इतिहास
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इतिहास अपने नाम किया. राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी की.
इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरशिप सिडनी टेस्ट में की थी. कुल मिलाकर 20 साल बाद ऐसा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर हुआ. यानी 20 साल बाद भारत के ओपनर्स ने कोई शतकीय साझेदारी की.
यशस्वी जायसवाल ने बनाया छक्कों का महारिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. यशस्वी ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 34 छक्के लगाए हैं. यशस्वी ने कीवी दिग्गज ब्रैंडन मैक्कुलम को पछाड़ दिया. ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे. बेन स्टोक्स, वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट तो यशस्वी से इस मामले में काफी पीछे हैं.
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के
33 ब्रैंडन मैक्कुलम (2014)
33 यशस्वी जायसवाल (2024) *
26 बेन स्टोक्स (2022)
22 एडम गिलक्रिस्ट (2005)
22 वीरेंद्र सहवाग (2008)
बुमराह ने की कपिल देव की पारी
वहीं मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह के टेस्ट करियर का ये 11वां पांच विकेट हॉल रहा, जिसमें 7 तो SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में आए हैं. वो SENA देशों में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी SENA देशों में 7 मौकों पर पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे. बुमराह ऐसे पांचवें भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. बुमराह से पहले वीनू मांकड़, बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और अनिल कुंबले ही ऐसा कर सके थे.
दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया
सुनील गावस्कर (70) और चेतन चौहान (85) मेलबर्न 1981
सुनील गावस्कर (166*) और क्रिस श्रीकांत (51) एडिलेड 1985
सुनील गावस्कर (172) और क्रिस श्रीकांत (116) सिडनी 1986
यशस्वी जायसवाल (68*) और केएल राहुल (50*) पर्थ 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में अब तक क्या हुआ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला में जारी है.मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. फिर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर भारत की दूसरी पारी में गदर काटा. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए नाबाद 172 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है, जिसके चलते भारत मजबूत स्थिति में है.दूसरे दिन (23 नवंबर) के खेल के बाद यशस्वी 90 और राहुल 62 रन पर नाबाद हैं. अब 23 नवंबर को पर्थ में मैच के तीसरे दिन का खेल सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा.
aajtak.in