भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच जारी है. इस मुकाबले का रविवार (22 जून) को तीसरा दिन है. दूसरे दिन इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की और महज 49 ओवर्स में 209/3 का स्कोर बना दिए. भारत की पहली पारी 471 रनों पर समाप्त हुई थी.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि भारत को जो 3 विकेट मिले हैं, वो सभी जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए हैं. 13 ओवर्स में बुमराह ने 48 रन देकर ये तीन विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली (4) पहले ही ओवर में कैच आउट हुए. बेन डकेट (62) को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया. वहं जो रूट भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और बुमराह की गेंद पर नायर को ही कैच थमा बैठे.
बुमराह को गेंदबाजी के दूसरे छोर से बिल्भ्कुल भी सहयोग नहीं मिला. मोहम्मद सिराज अपने शुरुआती स्पेल में बेहद महंगे रहे. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा अब तक अपने 10 ओवर्स में 56 रन लुटा बैठे हैं. शार्दुल ठाकुर ने भी अब तक अपने 3 ओेवर्स में 23 रन दिए हैं. जडेजा ने कंजूसी भरी गेंदबाजी ( 9 ओवर्स में 25 रन) तो की लेकिन विकेट उनके खाते में नहीं आए.
ऐसे में लीड्स में तीसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तो नए कप्तान शुभमन गिल और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को इस प्लान के साथ उतरना होगा कि कैसे इंग्लैंड को जल्द आउट कर सकती है. ताकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर भारतीय टीम इंग्लैंड को एक बड़ा स्कोर दे सके.
कैच टपकाए वरना हश्र कुछ और होता...
भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब रही और रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल जैसे सुरक्षित हाथों वाले फील्डर्स ने कैच टपका दिए. अगर इन दोनों ने बुमराह की गेंद पर कैच पकड़ लिए होते तो शायद नतीजा कुछ और होता. ओली पोप जो फिलहाल 100 रन बनाकर नाबाद डटे हुए हैं, वो 60 रन पर आउट हो सकते थे.
31वां ओवर जो बुमराह कर रहे थे, उसमें बुमराह की गेंद पर ओली पोप का आसान कैच यशस्वी जायसवाल से तीसरी स्लिप में छूट गया. उससे पहले बेन डकेट का पांचवें ओवर में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच तब छूटा जब वो 15 रन थे. इसके बाद बेन डकेट का ही सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने प्वाइंट की दिशा में एक बार फिर 15 रन पर कैच टपका दिए.
aajtak.in