5 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मिट्टी और पानी के सैलाब ने तबाही मचा दी. इस घटना ने न केवल लोगों की जिंदगियां छीनी, बल्कि वैज्ञानिकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. इस लेख में हम धराली की नदी विज्ञान (River Morphology) और सैलाब की दिशा को आसान भाषा में समझेंगे. साथ ही यह भी देखेंगे कि आखिर क्यों कुछ घर बचे रहे? कुछ पूरी तरह तबाह हो गए? आइए, वैज्ञानिक तथ्यों और शोध के आधार पर इस रहस्य को खोलते हैं.
धराली की नदी और उसका आकार
धराली गांव खीर गंगा और भागीरथी नदी के किनारे बसा है, जो हिमालय की तलहटी में बहती हैं. नदियां जब पहाड़ों में मोड़ लेती हैं, तो उनका आकार दो हिस्सों में बंट जाता है...
यह भी पढ़ें: धराली तबाही का रहस्य... क्या गर्म होते हिमालय में बादल फटने के पैटर्न बदल रहे हैं?
उत्तल पक्ष (Convex Side) और अवतल पक्ष (Concave Side). यह नदी विज्ञान का एक मूलभूत नियम है. चित्र में आप देख सकते हैं कि खीर नदी का एक तरफ उत्तल हिस्सा है, जहां नदी की बाहरी किनारी है. दूसरी तरफ अवतल हिस्सा, जहां नदी की अंदरूनी किनारी है.
वैज्ञानिक तथ्य: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी, रुड़की के एक शोध के अनुसार नदी के मोड़ पर पानी की गति और दबाव (Force) कॉनवेक्स साइड पर ज्यादा होता है. इससे वहां मिट्टी और चट्टानों का कटाव (Erosion) तेजी से होता है. वहीं, कॉनकेव साइड पर पानी की गति धीमी होती है, जिससे मिट्टी और कंकड़ (Sediments) जमा हो जाते हैं.
प्रभाव: इस नियम के कारण धराली में सैलाब के दौरान कॉनवेक्स साइड के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए, जबकि कॉनकेव साइड के घर सुरक्षित रहे.
यह भी पढ़ें: खिसकते पहाड़, आपदा और इंसानी गलतियां... 54 करोड़ साल पुरानी ढीली मिट्टी पर बसी है उत्तराखंड की हर्षिल घाटी!
सैलाब की दिशा और भू-कटाव का विज्ञान
जब नदी मोड़ लेती है, तो पानी का बहाव कॉनवेक्स साइड की ओर तेज होता है. यह तेज बहाव मिट्टी और चट्टानों को उखाड़ देता है, जिसे भू-कटाव कहते हैं. दूसरी ओर, कॉनकेव साइड पर पानी की गति कम होने से वहां मलबा जमा हो जाता है, जो एक तरह की प्राकृतिक दीवार बनाता है.
वैज्ञानिक तथ्य: एक अध्ययन (Journal of Himalayan Geology, 2022) में बताया गया कि हिमालयी नदियों में मोड़ के कॉनवेक्स साइड पर कटाव 2-3 गुना ज्यादा होता है, खासकर जब भारी बारिश या सैलाब की स्थिति हो. धराली में भी यही देखा गया - कॉनवेक्स साइड पर मकान बह गए, जबकि कॉनकेव साइड पर बने मकान बचे रहे.
5 अगस्त 2025 की घटना: इस आपदा में मिट्टी और पानी का सैलाब खीर नदी के उत्तल पक्ष से नीचे की ओर बहा, जिसने वहां के घरों को नष्ट कर दिया. अवतल पक्ष पर बने घरों ने मलबे को रोक लिया, जिससे वे सुरक्षित रहे.
धराली की भौगोलिक संरचना: खतरे की वजह
धराली की मिट्टी और चट्टानें बहुत पुरानी (करीब 54 करोड़ साल) और ढीली हैं, जो एलुवियल मिट्टी (रेत, बजरी और मलबे) से बनी हैं. ये मिट्टी भारी बारिश या सैलाब के दौरान आसानी से बह जाती है.
यह भी पढ़ें: भागीरथी, खीरगंगा, अलकनंदा, ऋषिगंगा... उत्तराखंड की नदियां क्यों तबाही का कारण बन रहीं?
वैज्ञानिक तथ्य: वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के शोध के मुताबिक, हिमालय की ढलानों पर एलुवियल मिट्टी की परतें 1-2 मीटर तक गहरी होती हैं, जो भूस्खलन और सैलाब को बढ़ावा देती हैं. धराली की खड़ी ढलानें (30-40 डिग्री) इस खतरे को और बढ़ाती हैं.
प्रभाव: जब 5 अगस्त को भारी बारिश हुई, तो यह ढीली मिट्टी कॉनवेक्स साइड से फिसलकर नीचे आई और सैलाब का रूप ले लिया. कॉनकेव साइड की प्राकृतिक जमा मिट्टी ने इसे कुछ हद तक रोकने में मदद की.
जलवायु परिवर्तन का योगदान
धराली में हुई आपदा का एक बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन भी है. बढ़ते तापमान के कारण हिमालय में बारिश का पैटर्न बदल रहा है. भारी बारिश की घटनाएं बढ़ रही हैं.
वैज्ञानिक तथ्य: इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट (ICIMOD) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, हिमालय में हर 1 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने से बारिश 15% तक बढ़ सकती है. इससे बादल फटने और फ्लैश फ्लड का खतरा बढ़ता है.
प्रभाव: धराली में संभवतः 3,000 मीटर से ऊपर बादल फटा हो, जिससे मलबा और पानी नीचे की ओर बहा. यह घटना IMD के रिकॉर्ड में नहीं आई, क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम स्टेशन नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: बादल फटा, "बादल फटा, ग्लेशियर टूटा या कोई और वजह? जानें, कहां-कहां जुड़ रहे धराली में मची तबाही के तार
समाधान: भविष्य के लिए सबक
धराली जैसी घटनाओं से बचने के लिए कुछ कदम उठाए जा सकते हैं...
नदी विज्ञान का अध्ययन: नदियों के मोड़ और भू-कटाव के जोखिम को समझकर निर्माण करना चाहिए. अवतल पक्ष को सुरक्षित क्षेत्र माना जा सकता है.
मौसम निगरानी: ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम स्टेशन और सैटेलाइट सिस्टम लगाने चाहिए, ताकि बादल फटने की चेतावनी पहले मिले.
टिकाऊ विकास: मकान और सड़कें भूकंपीय और भू-कटाव के जोखिम को ध्यान में रखकर बनाएं.
जंगल संरक्षण: जंगलों को बचाकर मिट्टी के कटाव को रोका जा सकता है.
जागरूकता: स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग देनी चाहिए.
ऋचीक मिश्रा