ISRO 2026 की शुरुआत PSLV-C62 मिशन से करेगा... 12 जनवरी को लॉन्च

इसरो 2026 की पहली लॉन्चिंग 12 जनवरी को PSLV-C62 मिशन से करेगा. श्रीहरिकोटा से सुबह 10:17 बजे उड़ान होगी. मुख्य सैटेलाइट DRDO का EOS-N1 (अन्वेषा) रक्षा के लिए होगा. स्पेन का KID प्रोब और 17 अन्य कॉमर्शियल पेलोड्स भी हैं.

Advertisement
ये है PSLV रॉकेट जो 12 को लॉन्च होगा. (Photo: ISRO) ये है PSLV रॉकेट जो 12 को लॉन्च होगा. (Photo: ISRO)

आजतक साइंस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) नए साल 2026 की पहली लॉन्चिंग के लिए तैयार है. PSLV-C62 मिशन 12 जनवरी 2026 को सुबह 10:17 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा. यह इसरो का भरोसेमंद रॉकेट PSLV की 64वीं उड़ान होगी.

मुख्य सैटेलाइट: EOS-N1 (अन्वेषा)

इस मिशन का मुख्य पेलोड EOS-N1 है, जिसे 'अन्वेषा' नाम दिया गया है. यह सैटेलाइट DRDO ने बनाया है. यह एक हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट है, जो पृथ्वी की सतह को सैकड़ों अलग-अलग वेवलेंथ में देख सकती है. इससे रक्षा, कृषि, शहरों की मैपिंग, पर्यावरण निगरानी और सामग्री की पहचान में मदद मिलेगी. यह रणनीतिक उद्देश्यों के लिए खास है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फिलीपींस में आया 6.7 तीव्रता का 'ऑफशोर टेम्बलर' भूकंप... लोग दहशत में

अन्य पेलोड्स

केस्ट्रेल इनिशियल डेमॉन्स्ट्रेटर (KID): स्पेन की स्टार्टअप ऑर्बिटल पैराडाइम ने बनाया यह छोटा प्रोब (फुटबॉल जितना, 25 किग्रा) है. यह रॉकेट के चौथे स्टेज (PS-4) से जुड़ा रहेगा. यह री-एंट्री (पृथ्वी पर वापसी) तकनीक का टेस्ट करेगा.

इसके अलावा 17-18 अन्य कमर्शियल पेलोड्स होंगे, जो भारत, मॉरीशस, लग्जमबर्ग, यूएई, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका के स्टार्टअप्स और रिसर्च संस्थानों से हैं.

लॉन्च क्यों खास?

यह मिशन पिछले साल की PSLV-C61 की आंशिक असफलता के बाद PSLV की वापसी है. PSLV इसरो का 'वर्कहॉर्स' रॉकेट है, जो छोटे-मध्यम सैटेलाइट्स को सटीक ऑर्बिट में पहुंचाता है.

यह भी पढ़ें: क्या डेनमार्क के 300 सैनिक ग्रीनलैंड को बचा पाएंगे अमेरिकी हमले से? जानिए उस इलाके में किसकी कितनी ताकत

Advertisement

लॉन्च कैसे देखें?

आम लोग श्रीहरिकोटा के लॉन्च व्यू गैलरी से लाइव देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करें: lvg.shar.gov.in। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई सरकारी आईडी, मोबाइल नंबर और ईमेल तैयार रखें. इसरो का यह मिशन भारत की अंतरिक्ष क्षमता को और मजबूत करेगा. नए साल में अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की मजबूत शुरुआत.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement