कुंभ- कामकाज में ढिलाई व लापरवाही न करें. परिजनों का भरोसा बनाए रखें. स्वजनों की मदद उत्साहित रखेगी. करियर कारोबार में पेशेवरता रखेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजगता रहेंगे. अनुशासन अनुपालन बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत संबंधों का लाभ मिलेगा. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. समकक्षों का सहयोग मिलेगा. बड़ों का सानिध्य पाएंगे. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक विषयों पर फोकस बढ़़ाएं. बड़प्पन से काम लें. महत्वपूर्ण कार्योंं को करने में जल्दबाजी न दिखाएं. शोध गतिविधियों में रुचि बढ़ाएंगे.
धन लाभ - पेशेवर कार्योंं में स्पष्टता रखें. लोभ प्रलोभन में आने से बचें. स्मार्ट वर्किंग बनाए रखेंगे. आकस्मिकता बनी रहेगी. संबंधों का लाभ मिलेगा. स्पष्टता बढ़ाएंगे. सभी का सहयोग बनाए रखें. जोखिम के प्रयास टालें. योग्यजनों को प्रस्ताव मिलेंगे. तोलमोल कर बात रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. सामंजस्य बढाएंगे. अनजान लोगों से सजग रहेंगे. भेंटवार्ता में धैर्य दिखाएंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे.
प्रेम मैत्री- निजता व गोपनीयता बनाए रहेंगे. मितभाषी रहेंगे. भावुकता से बचेंगे. अपनों का साथ सहयोग बना रहेगा. परस्पर स्नेह बढ़ेगा. आवश्यक सूचना मिल सकती है. जरूरी बात कहने में धैय रखेंगे. करीबियों की बातों में कमियां नहीं खोजें. मन की बात कहने में विनम्रता रखें.
स्वास्थ्य मनोबल- आकस्मिकता की स्थिति बनी रह सकती है. व्यवहार में सजग रहें. स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. संकोच में वृद्धि होगी. विनय विवेक बढ़ाएं. उत्साह मनोबल रखें. सात्विकता बढ़ाएं.
शुभ अंकः 3, 7 और 8
शुभ रंगः हल्का भूरा
आज का उपायः भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा वंदना करें. अनुशासन अनुपालन रखें. कमजोर की मदद करें.
अरुणेश कुमार शर्मा