गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में देशभक्ति और स्वाभिमान के रंगों को देखने के बाद आज हर भारतीय का जोश हाई हो गया है. यही जोश हर साल दिखाई देता है. लेकिन हर साल ये जोश पहले से ज्यादा हाई होता है. आज की गणतंत्र दिवस परेड में सैन्य शक्ति, राष्ट्र शक्ति और महिला शक्ति का अद्भुत संगम था. राजपथ पर सेना के पराक्रम की झांकियां थीं तो जल, थल, नभ में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने वाले हथियारों की झलक भी दिखी. 1971 की जंग में जीत की कहानी लिखने वाले हथियारों ने परेड में चार चांद लगा दिये. इसी के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत की झांकियों ने सबका दिल जीत लिया. देखिए ये एपिसोड.
In this episode of Mumbai Metro, we will show you the highlights of today's Republic Day parade. Today's Republic Day parade was a wonderful amalgamation of military power, nation power and women power. Watch this episode to know about the show stopper moments of today's mega show.