Advertisement

लाइफस्टाइल

छठ पर्व 2017: छठ में पहनें ये ड्रेस, मिलेगा ग्लेमर्स लुक

aajtak.in
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 1/11

छठ त्‍योहार साल में दो बार मनाया जाता है. पहली बार चैत्र महीने में और दूसरी बार कार्तिक महीने में. भगवान सूर्य की उपासना के साथ छठ पर्व की शुरुआत होती है. छठ के मौके पर जितना जरुरी पूजा-पाठ, व्रत और सूर्य अर्घ्य माना जाता है उतना ही महिलाओं के लिए सजना संवरना भी होता है.

  • 2/11

छठ पर्व पर महिलाएं खासतौर पर सजती संवरती हैं. सबसे अलग और खूबसूरत दिखने की चाहत में महिलाएं अपने कपड़ों और मेकअप पर खास ध्यान देती हैं.

  • 3/11

समय के साथ अब लोगों की पंसद भी बदलती जा रही है. अब महिलाएं सिर्फ साड़ी ही नहीं, बल्कि अलग -अलग और नए स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद करती हैं. जानें, छठ के त्योहार पर आप किस स्टाइल के कपड़े पहन कर खुद को लाखों की भीड़ में सबसे खूबसूरत दिखा सकती हैं.

Advertisement
  • 4/11

अगर शादी के बाद आपकी पहली छठ है, तो आप लाल रंग का लहंगा पहने. नेक्लेस और झुमको के साथ मांग टीका पहनने पर जरुर ध्यान दें. इससे आप एक नई नवेली दुल्हन लगेंगी. साथ ही अपने लहंगे को ट्रेंडी लुक देने के लिए चुन्नी को नए अंदाज में सेट कर सकती हैं.

  • 5/11

आज कल के फैशन को ध्यान में रखते हुए अगर आपको एथनिक के साथ ग्लेमर्स लुक चाहिए तो स्कर्ट के साथ लंबी कुर्ती पहनें. साथ ही ड्रेस की मैचिंग के झुमके भी पहनें. 

  • 6/11

अनारकली एक ऐसी ड्रेस है जो हर उम्र का महिलाओं पर फबती है. त्योहारों के समय में अनारकली महिलाओं की सबसे पहली पसंद होती है. यह काफी कंफर्टेबल होने के सात बहुत खूबसूरत भी लगती हैं. आजकल बजारों में कई नए-नए स्टाइल के अनारकली ड्रेस मौजुद हैं, आप अपनी पंसद के हिसाब से अनारकली चुन सकती हैं.

Advertisement
  • 7/11

अगर आपकी उम्र 40-45 से ज्यादा है तो यह लुक आपके लिए प्रफेक्ट है. इस छठ आप बनारसी साड़ी पहनें. यह साड़ी महिलाओं पर बहुत सुंदर लगती हैं. साड़ी पर आप बालों को  खुला छोड़े या फिर लूज बन कर के बालों में गजरा जरूर लगाएं. ज्वेलरी पहनने पर खास ध्यान दें.

  • 8/11

गाउन आजकल काफी ट्रेंड में है. शादी हो या त्योहार यह हर मौसम में खूबसूरत लगते हैं.

  • 9/11

वैसे तो छठ के पर्व पर साड़ी पहनना काफी आम है. लेकिन अगर आप इस तरह से साड़ी पहनेंगी तो आप खुद में ही बहुत ग्लेमर्स महसूस करेंगी. इस लुक की खास बात यह है कि यह एथनिक होने का साथ काफी ट्रेंडी है. जो आज कल की महिलाओं की पहली मसंद बन चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/11

गाउन और श्रग. यह बहुत नया और ग्लेमेर्स लुक है. शर्ग इस समय काफी ट्रेंड में है. इसकी खास बात यह है कि आप कि आप इसे किसी भी ड्रेस पर पहन सकती हैं. लेकिन त्योहारों के समय आप इस गाउन या सूट पर ही पहनें. यह आपकी एथनिक लुक को ज्यादा स्टाइलिश बनाने में मदद करता है.

  • 11/11

अगर आप इस छठ सिंपल और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो आप सूट पहन सकती हैं. सूट के उपर स्टाइलिश कोटी पहनें. इससे सूट में भी ग्लेमर का तड़का लग जाएगा और आपका सूट स्टाइलिश बन जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement