सर्दियों में लोगों को धूप निकलने का इंतजार रहता है. लोग ठंड से छुटकारा पाने के लिए ही नहीं, बल्कि कपड़े सुखाने के लिए भी धूप निकलने का इंतजार करते हैं. क्योंकि सर्दियों में घरों में एक ही परेशानी सबसे ज्यादा सुनने को मिलती है और वो कपड़े सुखाना है. धूप कम निकलती है, हवा में नमी रहती है और कपड़े कई-कई घंटे टंगे रहने के बाद भी गीले से महसूस होते हैं.
(Photo: ITG)
कई बार तो हाल ऐसा हो जाता है कि कपड़े पूरी तरह सूखते ही नहीं और उनमें से सीलन जैसी अजीब बदबू आने लगती है, जिसे पहनना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब इस परेशानी को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी समझदारी और कुछ स्मार्ट घरेलू ट्रिक्स अपनाकर आप सर्दियों में भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं. इतना ही नहीं, इन आसान तरीकों से कपड़ों में आने वाली बदबू से भी बचा जा सकता है और कपड़े लंबे समय तक फ्रेश बने रहते हैं.
(Photo: Pexels)
किचन का ये गैजेट बन सकता है हीरो
क्या आपको पता है कि सलाद स्पिनर (सलाद सुखाने वाला बर्तन) कपड़े सुखाने में भी काम आ सकता है? अगर नहीं तो जान लें. आप मोजे, रुमाल या हल्के कपड़े सलाद स्पिनर में डालें और अच्छे से घुमाएं. इससे कपड़ों का एक्स्ट्रा पानी निकल जाएगा. अब जब आप इन्हें टांगेंगे, तो ये जल्दी सूखेंगे. ये तरीका खासकर छोटे कपड़ों के लिए बहुत काम का है.
(Photo: Pexels)
कपड़े सुखाने के लिए सही जगह चुनें
बाहर अगर धूप नहीं निकली है और घना कोहरा छाया हुआ है तो घर में कपड़े सुखाएं. घर के अंदर कपड़े सुखाते वक्त जगह का सही होना बहुत जरूरी है. खिड़की या बालकनी के पास कपड़े टांगें क्योंकि यहां हवा अच्छी रहती है. बेडरूम में कपड़े सुखाने से बचें, वहां नमी बढ़ सकती है. हवा से कपड़े जल्दी सूखते हैं और बदबू नहीं आती.
(Photo: Pexels)
कपड़ों को चिपकाकर न टांगें
अक्सर लोग जगह बचाने के चक्कर में कपड़ों को आपस में चिपका देते हैं. इससे कपड़े देर से सूखते हैं. एक तो वैसे ही धूप नहीं निकल रही होती है और ऊपर से चिपका कर कपड़े टांगने की वजह सूखने में और ज्यादा टाइम लगता है. ऐसे में कपड़ों के बीच थोड़ा गैप रखें. मोटे और पतले कपड़े अलग-अलग टांगें. ध्यान रखें कि हवा चारों तरफ से लगनी चाहिए.
(Photo: Pixabay)
वॉशिंग मशीन में लंबे समय तक स्पिन करें
कपड़े धोने के बाद अगर आप एक एक्स्ट्रा स्पिन चला दें, तो कपड़ों से काफी पानी निकल जाता है. इससे सुखाने का समय कम होता है, सीलन की बदबू भी नहीं आती. बता दें, ये छोटा सा स्टेप बहुत बड़ा फर्क ला सकता है.
(Photo: Pexels)
पंखा या हीटर का इस्तेमाल करें
मदद अगर घर में नमी ज्यादा है तो कपड़ों के पास पंखा चला दें या कमरे में हल्का हीटर रखें, लेकिन कपड़ों से दूरी बनाकर. इससे हवा ड्राय रहती है और कपड़े जल्दी सूखते हैं.
(Photo: Pexels)
बदबू से बचने के लिए याद रखें
(Photo: Pexels)