Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

सर्दियों में बिना पानी ऐसे साफ करें मोटे-मोटे रजाई-कंबल, Dry Cleaning में पैसे खर्च किए बिना बदबू मिनटों में होगी गायब

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:26 AM IST
  • 1/9

जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती हैं, वैसे-वैसे लोगों को गरमाई लाने के लिए मोट-मोटे रजाई और कंबलों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सबसे पहले लोग अलमारी से रजाई और कंबल बाहर निकालते हैं. लेकिन जैसे ही इन्हें फैलाते हैं, धूल, सीलन और अजीब-सी बदबू पूरा मजा खराब कर देती है.

नॉर्मल कपड़ों की तरह इन्हें न तो आसानी से वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है और न ही बार-बार ड्राई क्लीनिंग कराना हर किसी के बजट में होता है. ऐसे में अक्सर मन में सवाल आता है क्या मोटी-मोटी और भारी-भरकम रजाई और कंबल को बिना ड्राई क्लीनिंग घर पर ही साफ किया जा सकता है? जवाब है हां. कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप इन्हें बिना धोए या हल्के पानी के इस्तेमाल से साफ, फ्रेश और नया जैसा बना सकते हैं.

(Photo: ITG)

  • 2/9

साल भर अलमारी में रखे रहने से रजाई-कंबल में धूल, नमी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं. अगर इन्हें बिना साफ किए इस्तेमाल किया जाए, तो आपको खुजली और स्किन एलर्जी हो सकती है, छींक, खांसी और सांस से जुड़ी दिक्कत बढ़ सकती है. इसके साथ ही शरीर पर छोटे-छोटे दाने या रैशेज भी हो सकते हैं. इसीलिए सर्दी भगाने के लिए इन्हें ओढ़ने से पहले इनकी सफाई बहुत जरूरी होती है.

(Photo: PTI)

  • 3/9

1. धूप
रजाई या कंबल को अलमारी से निकालकर 2–3 दिन तेज धूप में जरूर रखें. इससे अंदर की नमी खत्म होती है. बदबू और कीड़े-मकोड़े दूर होते हैं. धूप से रुई और फैब्रिक हल्का हो जाता है. अच्छे से धूप लगाने के बाद डंडे या झाड़ू से हल्का-हल्का ठोककर धूल झाड़ लें.
 
(Photo: PTI)

Advertisement
  • 4/9

2. बेकिंग सोडा से हटाएं बदबू और हल्की गंदगी
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनर है. रजाई या कंबल पर हल्का-हल्का बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे 30–40 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर साफ कपड़े या वैक्यूम क्लीनर से इसे हटा दें. इससे बदबू और हल्के दाग काफी हद तक खत्म हो जाते हैं.

(Photo: Pexels)

  • 5/9

2. सिरका और पानी का स्प्रे
सफेद सिरका बैक्टीरिया और बदबू दोनों को दूर करता है. स्प्रे वाली बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका मिलाएं. अब इस मिक्स को कंबल पर हल्का स्प्रे करें और कुछ देर बाद साफ कपड़े से पोंछ दें. फिर थोड़ी देर धूप में सुखा लें. इससे कंबल फ्रेश और साफ महसूस होता है.

(Photo: Pexels)

  • 6/9

3. फैब्रिक फ्रेशनर या होममेड स्प्रे
रखे-रखे कंबल में सीलन की बदबू आने लगती है. अगर आपके कंबल में भी ऐसी ही बदबू आ रही है, तो फैब्रिक फ्रेशनर इसे दूर भगाने में मददगार हो सकता है. आप बाजार में मिलने वाला फ्रेशनर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर पर पानी में 2–3 बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाकर स्प्रे बना लें. अगर आप और सस्ते ऑप्शन चाहते हैं तो नींबू के रस की कुछ बूंदें भी पानी में मिलाकर छिड़क सकते हैं. इससे कंबल में लंबे समय तक फ्रेशनेस बनी रहती है.

(Photo: PTi)

Advertisement
  • 7/9

जब कंबल बहुत ज्यादा गंदा हो तो क्या करें?

4. वॉशिंग मशीन से धोएं
अगर आपका कंबल हद से ज्यादा गंदा हो रहा है तो आप उसे वॉशिंग मशीन में भी धो सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ऐसा तभी मुमकिन है जब आपका कंबल माइक्रोफाइबर या हल्के फैब्रिक का हो.

धोने का तरीका:
1. वॉशिंग मशीन में जेंटल मोड चुनें.
2. गर्म कपड़ों के लिए बना लिक्विड डिटर्जेंट इस्तेमाल करें.
3. धोने के बाद मशीन ड्राई करें और फिर धूप में फैलाएं.

(Photo: Pexels)

  • 8/9

5. हाथ से भी धो सकते हैं रजाई-कंबल

  • बड़े टब में पानी भरकर रजाई या कंबल 10-15 मिनट के लिए भिगो दें.
  • दूसरे पानी में लिक्विड सोप मिलाएं.
  • कंबल डालकर 15 मिनट रखें.
  • जरूरत पड़े तो पैरों से हल्का दबाकर साफ करें.
  • 3–4 बार साफ पानी से खंगालें, जिससे सारा सोप निकल जाए.
  • स्टूल पर रखकर पानी निकलने दें, फिर धूप में सुखाएं.

 (Photo: AP)

  • 9/9

रजाई-कंबल को लंबे समय तक साफ रखने के टिप्स

  • हमेशा रजाई-कंबल पर कवर चढ़ाकर रखें.
  • समय-समय पर कवर को धोते रहें.
  • महीने में कम से कम एक बार धूप जरूर दिखाएं.
  • गीली या सीलन वाली जगह पर स्टोर न करें.

(Photo: Pexels)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement