'हिंदुस्तान में रहना है तो लक्ष्मी-गणेश की जय कहना होगा', AAP विधायक का बीजेपी पर हमला

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से सुझाव दिया है कि नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही गणेश जी और लक्ष्मी जी भी की भी तस्वीर होनी चाहिए, इस पर सियासत शुरू हो चुकी है. अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इसी कड़ी में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कहा गया है कि अगर बीजेपी को गणेश जी और लक्ष्मी जी से दिक्कत है, तो वे पाकिस्तान चले जाए.

Advertisement
आप विधायक नरेश बाल्यान आप विधायक नरेश बाल्यान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब से सुझाव दिया है कि नोटों पर महात्मा गांधी के साथ ही गणेश जी और लक्ष्मी जी भी की भी तस्वीर होनी चाहिए, इस पर सियासत शुरू हो चुकी है. अब आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इसी कड़ी में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कहा गया है कि अगर बीजेपी को गणेश जी और लक्ष्मी जी से दिक्कत है, तो वे पाकिस्तान चले जाए.

Advertisement

गणेश-लक्ष्मी पर बढ़ी तकरार

ट्वीट कर बाल्यान ने लिखा है कि BJP वालों को अगर गणेश जी, लक्ष्मी जी से दिक़्क़त है तो वे पाकिस्तान चले जायें. अगर BJP नेताओ को भगवान श्री गणेश–लक्ष्मी जी से तकलीफ नहीं है और ये सच्चे हिन्दू हैं तो खुल कर लिखे "जय श्री गणेश–जय लक्ष्मी माता", नही लिखा तो समझ जाना मित्रो की ये हिन्दू विरोधी हैं. हिंदुस्तान में रहना होगा BJP वालो को तो श्री गणेश –लक्ष्मी जी की जय बोलना होगा.

नरेश बाल्यान ने यहां तक दावा कर दिया है कि बीजेपी हिंदुओं का इस्तेमाल सिर्फ वोटों के लिए करती है. उन्हें असल में उनका कोई सम्मान नहीं. लिखा गया है कि आज गुजराती नववर्ष का प्रथम दिन है और इसी दिन ही माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी का विरोध BJP वाले कर रहे हैं, मतलब साफ है की इनके लिये हमारे हिन्दू देवी–देवता सिर्फ वोट के लिए बने है. अधर्मी भाजपा का संहार करेंगे श्री गणेश.

Advertisement

केजरीवाल ने क्या कहा था?

अब जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा विवाद अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद शुरू हुआ. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा. लक्ष्मीजी को समृद्धि की देवी माना गया है. वहीं, गणेशजी सभी विघ्न को दूर करते हैं. इसलिए उन दोनों की तस्वीर नोट लगनी चाहिए. इससे हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी. हम सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं. उन पर यह शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे नए नोट सर्कुलेशन में आ जाएंगे.

अब केजरीवाल जरूर इसे सिर्फ एक सुझाव बता रहे हैं, लेकिन गुजरात चुनाव से पहले इसे आम आदमी पार्टी के एक बड़े हिंदुत्व कार्ड के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी की सियासी पिच पर बैटिंग कर आप एक बड़ा दांव चलने की कोशिश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement