प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, "सामान्य से ज्यादा बारिश होने का संभावना है. क्वांटिटेटिवली 106% जो लॉन्ग पीरियड एवरेज रेनफॉल होता है, इसके होने का संभावना है." दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पुणे समेत कई क्षेत्रों में प्री-मानसून और मानसूनी वर्षा हो रही है. देखें...